बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा बिहार, में राज्य एड्स नियत्रण समिति पटना के द्वारा 13 फरवरी को एड्स (HIV) व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का कॉलेज प्रांगण में आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन प्रो.सिकंदर प्रसाद द्वारा कराया जा रहा है, उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम दो भागो में आयोजित होगा पहले भाग में उन्मुखीकरण कार्यशाला व द्वितीय सत्र में क्विज प्रतियोगिता भी होगी। इसके साथ ही रक्तदान महादान जागरुकता का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
क्विज प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान स्वास्थ समसामयिक और खेलकूद व अन्य विषयों के प्रश्न शामिल होंगे। प्रतियोगिता जिनके टॉपरों को नियंत्रण समिति पटना के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे चरण मे संस्थान के छात्र-छात्रओं के बीच रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें सभी छात्र-छात्रओं को स्वैछिक रूप से रक्तदान करेंगे।
संस्थान के प्राचार्य डॅा विनय कुमार चौधरी ने इस कार्यक्रम के अयोजन पर खुशी जताते हुए छात्रों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कितनों की जिंदगी बचाता है। इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा होता है, उस समय उनके लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। कभी भी डिलीवरी, थैलिसीमिया, दुर्घटना या बीमारी का शिकार कोई भी हो सकता है।
संस्थान के जन सूचना पदाधिकारी प्रो. शभेन्दु अमित ने सभी प्रोफेसर, कर्मियों व छात्राओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और सभी से सहयोग की अपील की। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रो. मुकेश, डॅा राजेश बैठा,प्रो शाएब सुफयान ने कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी जाहिर की।