Usman Encounter : उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोमवार की तड़के मारा गया। इस एनकाउंटर के बाद गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए ट्वीट किया।
रवि किशन ने किया ये ट्वीट
उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, “पूज्य महाराज, योगी आदित्यनाथ जी ने कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे… उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार फरार हत्यारा उस्मान भी आज यूपी पुलिस द्वारा एनकाउंटर में ढेर…।”
MLA शलभ मणि त्रिपाठी का ट्वीट
रवि किशन के अलावा देवरिया से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी ऐसा ही एक ट्वीट पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे !! उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर”
बता दें कि आज सुबह प्रयागराज पुलिस ने उस्मान का एकाउंटर कर उसे मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि उमेश पाल पर पहली गोली उस्मान ने ही चलाई थी। कौंधियारा थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड में विजय चौधरी उर्फ उस्मान की गर्दन, सीने और जांघ में गोलियां लगी हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को कौंधियारा में लोग नान बाबा के नाम से भी जानते हैं और उसे उस्मान नाम अतीक गिरोह के लोगों ने दिया है।