Bigg Boss 16 Finale : अब से कुछ ही देर में बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। सभी फैंन्स बड़ी बेसब्री से फिनाले शुरु होने और अपने फेवरेट कंटेस्टेट की जीत का इंतजार कर रहें है। वहीं फिनाले से पहले ही Twitter पर इस वक्त बिग बॉस 16 में बचे पांच फाइनलिस्ट के फैन्स पोल चला रहा हैं। जिसमें शिव ठाकरे और प्रियंका चहर चौधरी के नाम के तो हैशटैग सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। जहां एक ओर Twitter पर #Jeet Ke Aana Priyanka ट्रेंड कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर #VijayiBhavaShivThakare ट्रेंड कर रहा है।
इसके इसके अलावा Bigg Boss 16 Finale के प्रोमो और शॉर्ट्स भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ एडिटे फोटोज़ भी वायरल हो रहे हैं। चलिए एक नजर डालते है इन वीडियोज और फोटोज पर….