UP mein Baba Ba: हाल ही में नेहा सिंह राठौर के यूपी में का बा का नया पार्ट रिलीज हुआ था, जिसके जवाब में अब कवित्री डॉ अनामिका अंबर ने गाने का तीसरा पार्ट रिलीज कर दिया है। होली के अवसर पर उनके इस गीत को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहें है।
कायके यूपी में बाबा…
गाने के बोल हैं, वो थे वो जो शोर मचाते सिर्फ विरोधी सास बने, हमने दिल में दर्पण रखा जनता की आवाज बने, तनक तो रुको न्याय के संगे इते हुई ये पूरो दाबा…कायके यूपी में बाबा है…यूपी में बाबा है। मिट्टी में मिल जैं अब सबरे, बुलडोजर के धावा।
गाने का अर्थ
अनामिक अंबर कहती हैं कि भारत मां की सेवा करने के लिए हर व्यक्ति चाहे राजनेता है चाहे वो अभिनेता है या कोई भी है। जो भी राष्टट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम की बात करेगा। देश के लिए जो अपने कार्य करेगा मेरी लेखनी उसके पक्ष में लिखती रहेगी। उसके कामों की प्रशंसा इसीलिए करती रहेगी ताकि इसी तरह के काम और आगे होते रहें। और प्रोत्साहन देती रहेगी।
देखें वीडियो
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ही अनामिका जैन अंबर ने गायिका नेहा सिंह राठौर के गीत यूपी में का बा का जवाब देते हुए यूपी में बाबा है गीत से खूब नाम कमाया रहा। अब नेहा सिंह राठौर ने हाल में यूपी में का बा का नया पार्ट रिलीज किया, जिसपर काफी विवाद भी हुआ। अब उसके जवाब में अनामिका अंबर ने यूपी में बाबा का पार्ट-3 गाकर उनको जवाब दिया है।