बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर लगातार स्टारडम दिखाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 3 फिल्में इस साल फ्लॉप हो चुकी हैं। बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन ने कुछ खास कमाल नहीं किया है। इतना ही नहीं, आमिर खान की हाल में ही रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा भी बॅाक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। मुंबई में आयोजित एक इवेंट में अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली का ट्रेलर रीलीज किया गया। ‘कठपुतली’ (Kathputli) में अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह, सरगुन मेहता और चंद्रचूड़ सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इस दौरान अक्षय ने मीडिया से बात की। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर रही है। यह मेरी गलती है। मुझे बदलाव करना होगा।
फिल्में फ्लॉप होने का कारण मैं हूं- अक्षय
इसके साथ अक्षय ने यह भी कहा कि मुझे यह समझना होगा कि आप दर्शक क्या देखना चाहते हैं? इसके लिए मैं अपने अंदर बदलाव भी करना चाहता हूं। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने आगे कहा कि मुझे इस बात पर ध्यान देना होगा कि आने वाले दिनों में मुझे किस तरह की फिल्में करनी चाहिए। फिल्में फ्लॉप होने का कारण मैं हूं, मेरे अलावा किसी और का दोष नहीं है। इसके साथ ही अभिनेता ने यह भी कहा कि लोगों का मूड किसी भी फिल्म का भविष्य बना सकता है और उसका भविष्य बिगाड़ भी सकता है। यह सब दर्शकों पर निर्भर करता है। कभी-कभी बेकार फिल्में भी अच्छी कमाई कर लेती हैं और अच्छी फिल्में भी फ्लॉप हो जाती है।
फिल्मों के बहिष्कार का कोई मतलब नहीं : अक्षय कुमार
अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि भारत जैसे आजाद देश में फिल्मों का बहिष्कार करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि एक उद्योग के तौर पर सिनेमा भी राष्ट्र निर्माण में योगदान देता है। अक्षय ने कहा था कि ‘‘अगर आपका फिल्म देखने का मन नहीं है, तो न देखें। यह एक स्वतंत्र देश है और फिल्म भी इसका हिस्सा है, इसलिए अगर कोई इसे देखना चाहता है या नहीं, तो यह उनके ऊपर है। अक्षय ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि चाहे वह कोई भी उद्योग हो, चाहे वह कपड़ा उद्योग हो, फिल्म उद्योग हो या कुछ और, इन सभी से अर्थव्यवस्था को मदद मिलती है। लेकिन फिल्मों का बहिष्कार करने जैसी चीजें करने का कोई मतलब नहीं है।’’
‘रक्षा बंधन’ के प्रचार के लिए कोलकाता आए अभिनेता ने लोगों से इस तरह के चलन का हिस्सा नहीं बनने की भी अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने देश को सबसे बड़ा और महान बनाने के मोड़ पर हैं। इसलिए मैं बस आपसे अनुरोध करूंगा कि इस तरह की बातों में नहीं आएं और मैं आपसे (रिपोर्टर से) भी अनुरोध करूंगा कि आप इन सब में नहीं पड़ें। यह बेहतर होगा। केवल हमारे देश के लिए।’’
अक्षय की ग्रैंड एंट्री
ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में अक्षय ने ग्रैंड एंट्री ली। उन्होंने स्टेज पर ‘कठपुतली‘ एक्ट किया। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। उन्होंने फिल्म के साउथ रीमेक पर कहा, ‘यह रतससन (Ratsasan) से प्रेरित है। इसे कभी भी मिशन सिंड्रेला नहीं कहा गया। यह हमेशा कठपुतली थी। हमने इसे मसूरी और यूके में शूट किया है।‘
कब रिलीज होगी फिल्म
‘कठपुतली‘ की कहानी एक छोटे शहर कसौली की है जहां 3 हत्याएं हो जाती हैं और इसके पीछे एक सीरियल किलर का हाथ है। अक्षय और उनकी टीम सीरियल किलर की तलाश में है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं। फिल्म सिनेमाघर की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। 2 सितंबर को इसका प्रीमियर डिजनी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा।