Tanishq Store Relaunching : भारत के सबसे बड़े ज्वेलरी रिटेल ब्रांड तनिष्क (Tanishq) ने कोलकाता में अपने एक स्टोर को रीलॉन्च किया। जिसका उद्घाटन फेमस बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती (Actress Mimi Chakraborty) ने किया। स्टोर के रीलॉन्च की ख़ुशी में ब्रांड की ओर से उपभोक्ताओं को एक सुनहरा ऑफर दिया जा रहा, जिसमें उन्हें हर खरीदारी के साथ फ्री सोने के सिक्कें मिलेंगे। इस ऑफर का लाभ आप 31 अगस्त से 3 सितंबर 2023 तक उठा सकते है।
इस अवसर पर टाइटन कंपनी लिमिटेड के रीजनल बिज़नेस हेड सोमप्रभ सिंग ने कहा, “आज कोलकाता में हमारे शानदार स्टोर का रीलॉन्च हो रहा है। यह बहुत ही ख़ुशी की बात है। सिटी ऑफ़ जॉय के निवासियों को आभूषणों की खरीदारी का अनूठा और अतुलनीय अनुभव प्रदान करने के लिए हमने यह विशाल स्टोर बनाया है। इस विस्तार के साथ हम तनिष्क (Tanishq) की उत्कृष्टता, कलात्मकता और कालातीत सुंदरता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि प्रसंग कोई भी हो, उसके लिए आभूषणों की पूरी खरीदारी एक ही जगह पर करने की ख़ुशी और संतुष्टि हमारे ग्राहकों को देना हमारा लक्ष्य है। इस स्टोर में सोने, हीरे और प्लैटिनम में बने ज्वेलरी डिज़ाइन्स का शानदार कलेक्शन उपलब्ध है जो अलग अलग उपभोक्ताओं की अलग अलग पसंद और ज़रूरतों को पूरा करता है।
इस तनिष्क शोरूम का पता इस प्रकार है – 9/3 बी, मुक्ति वर्ल्ड कॉम्प्लेक्स, बल्लीगुंगे फरी के पास, लीला रॉय सारनी, गरियाघाट रोड, कोलकाता – 700019″
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts