स्टार प्लस (Star Plus) पर प्रसारित टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी दर्शकों के बीच अच्छा खासा मनोरंजन कर रही और दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे। वहीं अनुपमा (Anupama) टीवी सीरियल की कहानी में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट्स देखे जा रहे हैं। वहीं हाल ही में अनुपमा का एक डायलॉग इस टीवी सीरियल की पूरी कास्ट और मेकर्स पर भारी पड़ गया। बता दें कि, अनुपमा ने राखी दवे को कुछ ऐसा कह दिया जो दर्शकों को पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर दर्शकों ने अनुपमा के इस डायलॅाग के चलते शो को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
दरअसल, इसके मौजूदा एपिसोड की बात की जाए तो फिलहाल अनुपमा और पूरा शाह परिवार किंजल की गोद भराई की रस्म में व्यस्त है। एक तरफ जहां सीरियल में खुशी का माहौल दिखाया जा रहा है तो वहीं बरखा, राखी दवे और बा कहानी में तड़का डालने का काम कर रही हैं। अनुपमा राखी दवे और बा के झगड़े से तंग आ गई है। सेलिब्रेशन के दौरान राखी दवे अनुपमा की भाभी बरखा के कान भर रही थी। और अनुपमा ने राखी दवे को ऐसा करते हुए देख लिया। जिसके बाद अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने राखी दवे को खूब सुनाया।
तो इसलिए फैंस कर रहें ट्रोल
अनुपमा और राखी देवी के सीन के बीच यह देखा गया कि अनुपमा राखी को यह कहती है कि ‘क्या हुआ अगर मुझे सब कुछ चाहिए और मुझे सब कुछ संभालना है।’ इसके बाद अनुपमा ने यह भी कह दिया कि महिलाओं को सब कुछ बैलेंस करना चाहिए। और लगता है कि दर्शकों को अनुपमा का यह डायलॉग पसंद नहीं आया। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर दर्शकों ने अनुपमा शो को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसी वजह से शो के मेकर्स लोगों के निशाने पर आ गए।