Friday, March 14, 2025
spot_img
spot_img
HomeUncategorized30 जनवरी से शुरू होगा 46वां International Kolkata Book Fair, सीएम ममता...

30 जनवरी से शुरू होगा 46वां International Kolkata Book Fair, सीएम ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन

spot_img
spot_img
spot_img

रिपोर्ट- देवांजन दास

46th International Kolkata Book Fair : पुस्तक प्रेमियों के लिए खुशी का पल। 46वां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला (International Kolkata Book Fair) शुरू होने वाला है। यह बुक फेयर 30 जनवरी से शुरू होगा, जो 12 फरवरी तक चलेगा। मेले का उद्घाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी। पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के महासचिव त्रिदिव कुमार चट्टोपाध्याय और अध्यक्ष सुधांशु शेखर डे की ओर प्रेस कांफ्रेस के जरिए इसकी जानकारी दी गई।

पुस्तक मेले को मिला अपना अलग पता

त्रिदिव चटर्जी ने कहा, “हम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सदा आभारी हैं। पिछले 45 वर्षों से कोलकाता पुस्तक मेले के आयोजन के बाद, यह पहली बार है जब पुस्तक मेले को अपना अलग पता मिला है, ‘पुस्तक मेला’ परिसर’। पिछले पुस्तक मेले के उद्घाटन चरण में मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी।

बता दें कि 2022 अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में 22 लाख पुस्तक प्रेमी आए थे। जिसमें 23 करोड़ की पुस्तकों की बिक्री हुई थी, जो अब तक के सभी पुस्तक मेलों से अधिक है। स्पेन 46वें अंतरराष्ट्रीय कलकत्ता पुस्तक मेले का केंद्र विषय देश है। इससे पहले 2006 में स्पेन ने पुस्तक मेले के थीम देश के रूप में भाग लिया था।

देशभर के प्रकाशक भाग लेंगे

आगामी पुस्तक मेले में स्पेन के अलावा हर साल की तरह अन्य देशों और भारत के अन्य राज्यों के प्रकाशक भाग लेंगे। कई छोटी-छोटी पत्रिकाएँ भी होंगी। 9वां कोलकाता लिटरेचर फेस्टिवल 9 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। पिछले साल की तरह इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर 2023 की हर पल गिल्ड की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर वर्चुअल मौजूदगी रहेगी। सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी बुक फेयर की डिजिटल पार्टनर है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल