महाराष्ट्र जिले के हिंगोली में एक 22 साल के किसान की मांग सुनकर आप भी चौक जाएंगे, दरअसल यह खेती छोड़कर हेलिकॉप्टर खरीदना चाहते है और हेलिकॉप्टर भाड़े पर चलाकर अपने परिवार का पेट भरना चाहता है। यह बातें सुनकर शायद आप भी सोच में पड़े होंगे, लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ और है जो देश किसान के हालात पर सोचने को मजबूर कर देगी।
दपअसल, हिंगोली जिले के ताकतोंड़ा गांव के किसान कैलाश पतंगे के पास दो एकड़ की खेती है, लेकिन अब कैलाश खेती छोड़कर हेलिकॉप्टर चलाना चाहते हैं। कैलाश अपनी जमीन पर सोयाबीन फसल लगाते हैं, मगर पिछले कुछ सालों सें अनियमित बरसात और अकाल के कारण खेती करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में वह अब हल चलाना छोड़कर हेलिकॉप्टर खरीदकर उसे किराए पर चलाना चाहते हैं, जिससे उनके परिवार का पेट पाल सके।
किसान कैलाश ने कहा, ”मेरे पास दो एकड़ खेती है, पिछले तीन सालों में खेती करना मेरे लिए मुश्किल हुआ है, क्योंकि खर्च के तुलना में आमदनी उससे भी कम मिल रही है। इसलिए मैं बैंक से हेलिकॉप्टर के लिए लोन का प्रस्ताव रखा है। दूसरे बिजनेस में कॉम्पिटेशन है, इसलिए मैं हेलिकॉप्टर चलाकर बिजनेस करना करना चाहता हूं।
बता दें कि किसान ने अपनी दो एकड़ जमीन गिरवी रखकर बैंक से 6.65 करोड़ रुपए का लोन मांगा है। इसके लिए किसान कैलाश पतंगे ने गोरेगांव के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक सें सम्पर्क भी किया है। उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर को किराया ज्यादा मिलता है और कंप्टीशन भी कम है।