Viral Video : कल पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा मनाया गया, जगह-जगह रावण के पुतले जलाए गए। वहीं इसी दौरान एक Video सामने आया है, जिसमें दशानन रावण के पुतले को बाइक पर सैर कराते देखा जा रहा है, ये वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है। लोग इस Video को काफी पसंद कर रहें है और तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहें है। वहीं कुछ लोग इसे देख कह रहे हैं, कल किसी ने रावण भईया की इच्छा पूरी की है उन्हें बाइक पर घुमाया। चलिए जानते है ये मजेदार वीडियो कहां का है…
बाइक से घूम रहें दशानन
जैसा कि आप VIDEO में देख सकते है रावण के पुतले को एक शख्स बाइक पर सैर करा रहा है, ये वायरल वीडियो Varanasi का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि लंकेश कैसे मस्ती में बनारस का भ्रमण करते हुए नजर आ रहे है मानो उनकी इच्छा हो कि दहन होने से पहले वो एक बार काशी नगरियां घूम लें।