Viral Video Of Monkey : आपने इंसानों को तो शराब पीते देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी बंदर को अल्कोहल पीते देखा है,। शायद आप में से कम ही लोग ऐसे होंगे जिसने ऐसा देखा या सुना होगा, आज हम आपको एक ऐसे बंदर को दिखाने जा रहें है, जो नशे का आदी है। इतना ही नहीं शराब ना मिलने पर ये जनाब हंगामा मचा देते है, जब भी कोई शख्स वाइन शॅाप पर शराब लेने आता है, तो ये उससे बोतल छीन लेते हैं। सोशल मीडिया पर इस नशेड़ी बंदर का कारनामा जमकर वायरल हो रहा है, चलिए हम भी जानते है ये वीडियो कहां का है।
यहां का है वायरल वीडियो
दरअसल, य़े वायरल वीडियो रायबरेली गदागंज थानाक्षेत्र के अचलगंज इलाके का बताया जा रहा है, जिसमें बीयर की केन पकड़े बंदर उसे बड़े की चाव से पीते हुए दिखाई दे रहा है।

शराब पीने का शौकीन है बंदर
बताया जा रहा है कि यह बंदर शराब पीने का शौकीन है, जब भी कोई यहां वाइन शॉप पर शराब खरीदने आता है तो वह उससे शराब छीन लेता है और गटक जाता है।

नशेड़ी बंदर वाइन शॅाप के मालिक के लिए बना सिरदर्द
मुंह में केन लगाकर बीयर गटक रहा ये बंदर जिले के गौरा विकासखंड के अचलगंज में स्थित वाइन शॅाप के मालिक के लिए सिरदर्द बना हुआ है। वहीं वाइन शॅाप में काम करने वाले सेल्समैन जब इसे भगाते हैं तो ये काटने के लिए दौड़ता है।
नशेड़ी बंदर के कारनामे से परेशान दुकानदार ने इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से की तो उन्होंने भी बंदर से छुटकारा पाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से सहायता मांगी हैं।
आबकारी अधिकारी ने कही ये बात
वहीं, रायबरेली के जिला आबकारी अधिकारी आरपी सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इस पर वन विभाग से कार्रवाई करवाई जाएगी। उन्हें बंदर को वहां से ले जाने के लिए कहा जाएगा।
कैसे बना यह बंदर नशेड़ी?
जानकारी के अनुसार इस वाइन शॅाप पर आने वाले किसी व्यक्ति ने मजाक में एक बार बंदर के सामने बियर की केन रख दी थी। बंदर ने इसे पेय पदार्थ समझकर पिया तो थोड़ी देर में ही लड़खड़ाता हुआ एक स्थान पर जाकर बैठ गया। लोकिन किसे पता था कि मजाक में की गई यह हरकत ठेका संचालकों के लिए मुसीबत बन जाएगी। शाम होते-होते बंदर एक बार फिर ठेके पर पहुंचा और एक ग्राहक के हाथ से दारू छीन कर पी गया। बताया जा रहा है कि तब से अब तक बंदर कभी ठेके पर उत्पात मचाकर दारू की बोतल ले जाता है तो कभी ग्राहक के हाथ से छीन कर भाग जाता है।
बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, लोग बंदर को शराब पीता देख हैरान है।