वाराणसी। आज पूरे देश में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। शिष्य अपने गुरुओं की पूजा अर्चना कर रहें है। वहीं वाराणसी में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर एक शिष्य की अनोखी गुरुभक्ति देखने को मिली, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। यहां एक शिष्य ने पीएम मोदी और सीएम योगी को गुरु मानकर उनकी तस्वीर की आरती उतारी और विधि-विधान से उनकी पूजा की।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी वाराणसी के जिलामंत्री शिवानन्द राय ने गुरु पूर्णिमा पर पीएम मोदी और सीएम योगी को गुरु मानकर उनकी पूजा की। उनके तस्वीर पर तिलक चंदन लगाकर आरती उतारी और विधि-विधान से उनकी पूजा की।

शिवानंनद राय ने बाताया कि वे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रेदश के तेजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को अपना गुरु मानते है। उनके द्वारा गिए गए विकास कार्यों को देखते हुए उन्हें अपना गुरु बनाया। मोदी जी 2014 में जब से पीएम बने है, उसके बाद से पूरे देश में भगवा रंग छा गया है। हिंदुत्व पूरे विश्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कारण काशी में बाबा विश्वनाथ कॅारिडोर का भव्य निर्माण सभंव हो पाया। वहीं अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा सीएम योगी की ही देन है। इन दोनों लोगं ने हिंदुत्वों के लिए जो किया है उसके लिए उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं और गुरु पूर्णिमा की बधाई देता हूं।