वाराणसी के नमो घाट का एक वीडियो लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, जो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती और महिला सुरक्षाकर्मी के बीच जमकर हाथापाई हो रही है। बता दें कि उस युवती के साथ उसका साथी युवक भी मौजूद है। फिलहाल वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो अब बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती वीडियो बनाने वालों को धमकाते हुए भी दिखाई दे रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहे युवक और युवती घाट पर अकेले बैठे थे जिसपर महिला सुरक्षकर्मी ने उन्हें घर जाने की हिदायत दी जिसपर युवती भड़क उठी और महिला सुरक्षाकर्मी से भिड़ गयी और युवती गाली-गलौज पर उतर आयी और हाथापाई करने लगी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी के ऊपर हाथ चला दिया और सुरक्षाकर्मी ने भी उसे मारा और दोनों में काफी देर तक मारपीट होती रही।
देखें वीडियो
https://www.facebook.com/swarajhindd/videos/1160564637847299
इस दौरान युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया तो युवती ने सभी को गाली देना भी शुरू कर दिया। फिलहाल थोड़ी देर बाद युवक और युवती वहां से चले गए। वहीं इस सम्बन्ध में आदमपुर थाने की आदमपुर पुलिस चौकी प्रभारी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह मारपीट की बात सामने आयी थी पर दोनों में से किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।