16 Month Old Child Swimming Video : आए दिन Social Media पर कई अजब-गजब वीडियो वायरल होते रहते है, लेकिन अभी हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जो काफी चर्चा में है। इसे देख बड़े-बड़े तैराक भी दंग हो गए है, क्योंकि जिस उम्र में बच्चा ढंग से चल भी नहीं पाता उस उम्र में एक बच्चा गजब की स्विमिंग करते देखा जा रहा है। ये बच्चा महज 16 महीने (16 Month Old Child Swimming Video) का है, जो किसी प्रोफेशनल तैराक की तरह स्विमिंग कर रहा। जहां एक ओर लोग इस वीडियो को देख हैरान हो रहें, तो वहीं दूसरी ओर इस मासूम की जमकर तारीफ कर रहें है। तो चलिए हम भी देखते है इस नन्हे तैराक को…
बड़े मजे से तैर रहा ये नन्हा तैराक
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि 16 महीने का एक बच्चा इतनी जबरदस्त स्विमिंग कर रहा है, जिसके सामने बड़े-बड़े तैराक भी फेल हो जाएंगे। मजे की बात बच्चे में किसी तरह का डर नहीं वो बड़े ही मजे से पानी में तैर रहा है मानो जैसे कोई मछली हो।
बच्चे की तैराकी देखकर लोग हैरान
वीडियो को @impresivevideo नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा पानी के अंदर बिल्कुल मछली की तरह डुबकी लगा रहा है। आपने इससे पहले कभी इतने छोटे बच्चे को पानी में तैरते शायद नहीं देखा होगा। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, ’16 महीने का बच्चा पहले से ही तैरना जानता है.. अविश्वसनीय।’
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें- क्लास-4 की छात्रा का ये Video कर देगा हैरान, 31 सेकंड में बताया UP के 75 जिलों का नाम
वीडियो की लोग कर रहें तारीफ
बता दें कि 57 सेकंड का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, लोग इसे जमकर लाइक व रिट्वीट कर रहें है। अब तक हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके है। वहीं कई लोग वीडियो को देख तरह-तरह के कमेंट भी कर रहें है।