Wednesday, February 5, 2025
spot_img
spot_img
HomeTravel Dairiesब्रिटिश पीएम की दौड़ में ऋषि सुनक पहुंचे फाइनल राउंड में, अब...

ब्रिटिश पीएम की दौड़ में ऋषि सुनक पहुंचे फाइनल राउंड में, अब लिज ट्रस से होगा अंतिम मुकाबला

spot_img
spot_img
spot_img

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने अपनी दावेदारी और मजबूत की है और पांचवें राउंड में भी टॉप पर रहे। सुनक कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप चुने जाने यानी बोरिय जॉनसन की जगह लेने के लिए आयोजित हुए पांचवे और अंतिम दौरे के मतदान में अव्वल रहे हैं। इसके साथ ही वह ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने की दौड़ के फाइनल राउंड में पहुंच गये हैं। जहां अब उनका मुकाबला लिज ट्रस से होगा।

ट्रस बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में विदेश सचिव थे। बुधवार को पांचवे चरण के मतदान में ट्रस दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि सुनक को सबसे अधिक मत मिले। ऋषि सुनक को सभी पांच चरणों में सबसे अधिक वोट मिले हैं। उन्हें चौथे राउंड की वोटिंग में 118 वोट मिले थे। उन्हें सोमवार को हुए तीसरे राउंड की वोटिंग में 115 वोट मिले थे. वहीं दूसरे राउंड में 101 और पहले राउंड में 88 वोट मिले थे. सुनक सभी चरणों में टॉप पर रहे हैं।

वहीं लिज ट्रस को चौथे राउंड में 86, तीसरे में 71, दूसरे में 64 और पहले में 50 वोट मिले थे. पेनी मोर्डोंट को चौथे राउंड में 92, तीसरे में 82, दूसरे में 83 और पहले में 67 वोट मिले थे.

इसके बाद अब ध्यान टोरी पार्टी के सदस्यता आधार को पक्ष में करने का होगा. अनुमान के अनुसार इन सदस्यों की संख्या लगभग 160,000 है, जो इन दो उम्मीदवारों में से किसी एक के पक्ष में मतदान करेंगे. अगस्त के अंत में उन वोटों की गिनती की जाएगी और 5 सितंबर तक विजेता की घोषणा होगी.

बता दें कि पिछले दिनों शीर्ष मंत्रियों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से नाराजगी जताते हुए कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. इसमें सुनक भी शामिल थे. इसके बाद बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. अगला नेता चुने जाने तक जॉनसन कुर्सी पर बने रहेंगे.

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल