Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTravel DairiesBest Tourist Place In Uttarakhand : इस गर्मी कर रहें कहीं...

Best Tourist Place In Uttarakhand : इस गर्मी कर रहें कहीं ट्रिप का प्लान, तो फिर करें उत्तराखंड की इन खूबसूरत वादियों की सैर

spot_img
spot_img
spot_img

Best Tourist Place In Uttarakhand : अगर इस गर्मी आप कहीं ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे है, तो फिर उत्तराखंड( Uttrakhand) सबसे बेस्ट प्लेस होगा। यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता आपको मोहित कर देगी। नैनीताल (Nainital) से ऋषिकेश (Rishikesh) तक यहां कुछ ऐसी जगह हैं जो पर्यटन के लिए काफी फेमस है। घूमने के मामले में कहा जाए तो उत्तराखंड सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगह है। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप गर्मी की छुट्टियों को एंजॅाय कर सकते है। तो आइये जानते हैं इन खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में…

जानें उत्तराखंड के खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में.

चौकोरी

चौकोरी पिथौरागढ़ जिले का एक हिल स्टेशन है जो उत्तराखंड के कुमाऊं डिवीजन में पश्चिमी हिमालय रेंज की ऊंचाईं पर है, जो समुद्र तल से 2010 मीटर ऊंचा है। चौकोरी के उत्तर में तिब्बत और दक्षिण में तराई क्षेत्र है। यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता आपको मोहित कर देगी, जहां आपको एक खुशनुमा अहसास होगा।

धारचूला

धारचूला, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से करीब 90 किलोमीटर की दूरी मौजूद बसा हुआ है। यहां आपको बड़े शॉपिंग सेंटर, सिनेमाघर इत्यादि भले ही न देखने को मिलें, मगर यहां आपको प्रकृति के अद्भुत नज़ारे खूब दिखेंगे।

ग्वालदम

गढ़वाल और कुमाऊं की सीमा पर ग्वालदम एक सुकून और बेहतरीन शहर है. हरे भरे जंगल और सेब के बागों के बीच, यह कौसानी से 40 किमी की ऊंचाई पर है. यहां पर ग्वालदम हिमालय की चोटियों नंदा देवी, त्रिशूल और नंदा घुंटी के नजारे को एंजॉय कर सकते हैं।

चमोली( Chamoli)

चमोली जिला उत्तराखंड राज्य का दूसरा सबसे बड़ा जिला है। हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ, दोनों चमोली जिले में हैं। तिब्बत क्षेत्र और पूर्व में पिथौरागढ़ और बागेश्वर के उत्तराखंड जिलों, दक्षिण में अल्मोड़ा, दक्षिण-पश्चिम में गढ़वाल, पश्चिम में रुद्रप्रयाग और उत्तर-पश्चिम में उत्तरकाशी से घिरा है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल