इंस्टेंट-मैसेजिंग ऐप में से एक WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले APP में से एक है, लेकिन केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने इस एप्प को कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि भारत में बिजनेस करना जारी रखना चाहते हैं, तो सही नक्शे का इस्तेमाल करें। आइए जानते है कि पूरा मामला क्या है…
दरअसल व्हाट्सऐप ने अपने ट्वीट में भारत के गलत नक्शे का इस्तेमाल किया था। केंद्रीय मंत्री ने कुछ ही दिन पहले जूम के सीईओ Eric Yuan को सावधान किया था। उन्होंने अब ट्विटर पर मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप को चेतावनी दी है।
मंत्री ने ट्वीट कर कही ये बात
राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट करके कहा कि प्रिय व्हाट्सऐप, प्रार्थना है कि जितना जल्दी संभव हो, आप भारत के नक्शे में गलती को ठीक करें। उन्होंने कहा कि भारत में कारोबार करने वाले सभी कारोबार और जो भारत में बिजनेस करना जारी रखना चाहते हैं, वे सही नक्शे का इस्तेमाल करें।
केंद्रीय मंत्री ने व्हाट्सऐप के ऑफिशल हैंडल पर ट्वीट की गई एक वीडियो की ओर इशारा किया। इसमें फॉलोअर्स को 24 घंटे के न्यू ईयर ईव पर लाइव स्ट्रीम की जानकारी दी गई थी। इसमें दिए गए ग्लोब में भारत का गलत नक्शा जारी किया गया था, यह जम्मू और कश्मीर से जुड़ी गलती थी।
चंद्रशेखर ने पहले Zoom के CEO की भी लगाई थी क्लास
इससे पहले 28 दिसंबर को, मंत्री ने जूम के सीईओ Eric Yuan को भी आड़े हाथों लिया था, जिन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भारत के गलत नक्शे को शेयर किया था। उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि आप इस बात को सुनिश्चित करें कि आप जिन देशों में कारोबार करना चाहते हैं, उनके सही नक्शों का इस्तेमाल करें।