U-19 Women’s T20 World Cup : साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 (U-19 Women T20 World Cup) के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया। इस वर्ल्ड कप में 19 साल की शेफाली वर्मा की कप्तानी में खेलने उतरी टीम ने इंग्लैंड को फाइनल में 7 विकेट की करारी मात दी। पूरे टूर्नामेंट में दबदबा दिखाने वाली भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को सिर्फ 68 रन के मामूली स्कोर पर चित कर दिया और फिर 14 ओवर में लक्ष्य हासिल कर वर्ल्ड चैंपियन बन गई। आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतकर शेफाली ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के किए कारनामे को दोहराया है। साल 2007 में साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले आईसीसी टी20 विश्व कप में इंडिया ने जीत हासिल की थी, तब टीम की कप्तानी धोनी के हाथों में थी।
भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवर में 68 रन पर ही सिमट गई। तितास संधू, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने 2-2 विकेट चटकाए। मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
भारत ने 14वें ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत के लक्ष्य को हासिल करते हुए अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की पहली ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत के आउट होने के बाद सौम्या तिवारी और गोंगाड़ी तृषा ने 24-24 रन की पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया। आखिरकार महिला अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड की टीम को एकतरफा मुकाबले में रौंदकर यह ट्रॉफी अपने नाम की।
खुशी से नम हुई शेफाली की आंखें
टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक खिताब तक पहुंचाकर मैच के बाद जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी कप्तान के रूप में शेफाली पहुंचीं तो टीम की तारीफ करते-करते उनकी आंखें भर आईं। शेफाली के लिए अपने जज्बातों और अपने आंसुओं पर काबू करना मुश्किल हो गया। शेफाली के इन आंसुओं ने हर भारतीय क्रिकेट फैन को भावुक कर दिया, लेकिन हर कोई साथ ही उनको देखकर खुश भी था क्योंकि सबको 2020 टी20 वर्ल्ड कप का वो फाइनल याद आ गया, जब टीम इंडिया की हार के बाद शेफाली के आंसुओं ने सबके दिल तोड़ दिए थे।