Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeSportsKevin Pietersen इन दो इंडियन प्लेयर्स के हुए जबरा Fan, कहा- जान...

Kevin Pietersen इन दो इंडियन प्लेयर्स के हुए जबरा Fan, कहा- जान दे दूंगा!

spot_img
spot_img
spot_img

Kevin Pietersen Praised Two Indian players : इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन जारी है, इस दौरान काफी रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिल रहे है। इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया तो कई ने अपने फैंस को निराश कर दिया। वहीं इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) एक अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज के मुरीद हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इन खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उसे टीम इंडिया में शामिल करने की डिमांड भी कर डाली है। तो चलिए हम भी जानते है कौन है वो प्लेयर जिसके फैन केविन पीटरन हो गए। यह खिलाड़ी आईपीएल में रनों का अंबार लगा रहा है।

Kevin Pietersen हुए इस प्लेयर के फैन

दरअसल, जिस प्लेयर की केविन पीटरसन ने तारीफ की है वो राजस्थान के सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल है, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गर्दा उड़ा दिया है। यशस्वी आईपीएल के इस सीजन में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सूची में तीसरे पायदान पर बने हुए हैं. इस युवा खिलाड़ी ने पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का दिल जीत लिया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2023 : Suryakumar Yadav के इस शॉट के सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन, ड्रेसिंग रूम में ही करने लगे नकल

पीटरन ने कही ये बात

पीटरसन (Kevin Pietersen) ने जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा, “हम शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में भारत का भविष्य देख रहे हैं, जो कि शीर्ष क्रम में अहम भूमिका निभा सकते हैं मैं वास्तव में 50 ओवर के विश्व कप के लिए जायसवाल को खेलता हुए देखना चाहूंगा। मैं उसके लिए खून और जान दें दूंगा, मुझे लगता है कि 50 ओवर के प्रारूप में फिट हो सकते हैं, भविष्य मैं उसे तुरंत टीम में शामिल कर लूंगा.”

IPL दोता है युवाओं खिलाड़ियों को टैलेंट दिखाने का सुनहरा मौका

उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल में खेलना हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है उन्हें पैसों के साथ-साथ अपने टैलेंट दिखानें का एक सुनहरा मौका भी मिलता है। वह अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से नेशनल टीम में भी जगह बनाने में सफल हो जाते हैं। आईपीएल से कई ऐसे खिलाड़ी निकले है जो टीम इंडिया का सदस्य रहे।

वहीं केविन पीटरसन (Kevin Pietersen ने IPL खेलने का फायदा बताते हुए कहा, “आईपीएल युवा खिलाड़ियों को तीन चीजें देता है. यह उन्हें खेलने का अवसर देता है, स्टेडियम भरे हुए हैं, सब कुछ व्यस्त है, यह उन्हें दुनिया भर के प्रशंसकों से प्यार मिलता है. इस स्थिति में प्रदर्शन करने में उन्हें सक्षम होने की क्षमता मिलती है.”

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।

Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल