Wednesday, February 5, 2025
spot_img
spot_img
HomeSportsIND vs ZIM: पहले वनडे में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10...

IND vs ZIM: पहले वनडे में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा, मिली शानदार जीत

spot_img
spot_img
spot_img

ND vs ZIM : तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शिखर धवन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी की कमाल की बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया (Team India) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ पहला वनडे (1st ODI) 10 विकेट से जीत लिया है। दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा के साथ स्पिनर अक्षर पटेल ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मेजबान जिम्बाब्वे को सिर्फ 189 रनों पर समेट दिया था। जिम्बाब्वे ने इस मैच में भारत के सामने 190 रनों का टारगेट रखा था। इस टारगेट को शिखर धवन और शुभमन गिल ने मिलकर ही हासिल कर लिया।

दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियां

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल दोनों ने ही इस मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेली। शिखर धवन ने 113 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली, वहीं शुभमन गिल ने 72 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

शुरू से ही ये सीरीज भारतीय टीम के लिए ये सीरीज ज्यादा मुश्किल नहीं समझी जा रही थी और इन सब उम्मीदों को भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर सही साबित किया। हालांकि, धवन के साथ गिल को ओपनिंग पर उतार कर टीम ने थोड़ा चौंकाया।जरूर क्योंकि माना जा रहा था कि एशिया कप से पहले लय हासिल करने के लिए कप्तान केएल राहुल ओपनिंग में आ सकते हैं। टीम ने इसके बजाए धवन और गिल की वेस्टइंडीज में शुरू हुई ओपनिंग जोड़ी को ही बरकरार रखा और दोनों ने एक और शतकीय साझेदारी कर टीम को आसान जीत दिलाई।

अपने स्टार पेसर ब्लेसिंग मुजरबानी के बिना इस सीरीज में उतरी जिम्बाब्वे की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आई. हालांकि, धवन और गिल की ओपनिंग जोड़ी ने धीमी शुरुआत की, लेकिन एक बार आंखें जमने के बाद दोनों को खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई. धवन भले ही संभल कर बैटिंग कर रहे थे, लेकिन गिल ने धीरे-धीरे गियर बदलने शुरू किए और रनों की रफ्तार बढ़ाते हुए, चार मैचों में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। साथ ही धवन के साथ इन चार मैचों में तीसरी शतकीय साझेदारी भी की.

टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार

टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार हुई। टीम के ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच 100 रन की पार्टनरशिप पूरी की। 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 105 रन रहा। शिखर धवन 55 रन और शुभमन गिल 33 रन बनाकर खेला।

189 रनों पर सिमटी जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे की पारी 189 रनों पर ऑल आउट हो गई। पारी का आखिरी विकेट अक्षर पटेल के नाम रहा। जिम्बाब्वे की ओर से रेगिस चकाब्वा ने 35 रन, रिचर्ड नगरवा ने 34 रन और ब्रैड इवांस ने 33 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और दीपक चाहर ने 3-3 विकेट हासिल किए।

दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा के साथ स्पिनर अक्षर पटेल ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मेजबान जिम्बाब्वे को सिर्फ 189 रनों पर समेट दिया था। इसके जवाब में धवन और गिल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं और बिना किसी परेशानी के 31 ओवरों में टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त की।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल