Asia Cup 2023 Schedule : क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप के शेड्यूल का एलान हो गया है। एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। आइए एक नजर डालते है पूरे शेड्यूल (Asia cup 2023 Schedule) पर…
एशिया कप की शुरुआत पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी, जो 30 अगस्त को पाकिस्तान में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत के अभियान का आगाज 2 सितंबर से होगा। भारत का पहला महामुकाबला पाकिस्तान की टीम से होगा, लेकिन दोनों देशों के बीच यह मैच श्रीलंका में खेला जाएगा।
Asia cup 2023 Schedule : जानें एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल
30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल – मुल्तान
31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – कैंडी
2 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान – कैंडी
3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – लाहौर
4 सितम्बर – भारत बनाम नेपाल – कैंडी
5 सितंबर – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – लाहौर
सुपर-4 (सभी टीमें खेलेगी तीन मैच)
6 सितंबर – ए1 बनाम बी2 – लाहौर
9 सितंबर – बी1 बनाम बी2 – कोलंबो
10 सितंबर – ए1 बनाम ए2 – कोलंबो
12 सितंबर – ए2 बनाम बी1 – कोलंबो
14 सितंबर – ए1 बनाम बी1 – कोलंबो
15 सितंबर – ए2 बनाम बी2 – कोलंबो
फाइनल
17 सितंबर – फाइनल – कोलंबो
एशिया कप अब हाईब्रिड मॉडल के हिसाब से खेला जा रहा है, हालांकि पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मॉडल को मानने से इंकार कर रहा था, लेकिन मेजबानी गंवाते देखकर पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल को मानने के लिए तैयार हो गया। इस मॉडल के तहत चार मैचों का आयोजन पाकिस्तान में होगा, जबकि बाकी मैचों का आयोजन श्रींलका में होगा। पाकिस्तान में ग्रुप स्टेज के तीन और सुपर 4 स्टेज का एक मुकाबला खेला जाना है।
ASIA CUP 2023 Schedule. pic.twitter.com/YSug274Jd7
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 19, 2023
मेजबानी को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि, एशिया कप की मेजबानी को लेकर काफी विवाद देखने को मिला है। इस साल एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास था, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था, इसके बाद एशिया कप पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन बाद में बीच का रास्ता निकल गया।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts