देश में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं, हर रोज कोई दिन दुष्कर्म की कोई न कोई घटना सुनने को मिलती है। वहीं इसे लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक विवादित बयान दिया है, जिसे लेकर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। वहीं इसे लेकर बीजेपी भी अशोक गहलोत पर हमलावर है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि निर्भया कांड के बाद जब से यह किया गया कि रेपिस्ट को फांसी की सजा मिलेगी, उसके बाद बच्चियों से दुष्कर्म के बाद हत्याएं बहुत बढ़ रही हैं। रेप करने वाला देखता है कि कल यह मेरे खिलाफ गवाह बन जाएगी तो हत्या कर देता है।
सीएम गहलोत का विवादित बयान
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बच्चियों के साथ में दुष्कर्म हो रहे हैं। जब से फांसी की सजा को कर दिया है, उसके बाद से बच्चियों की हत्याएं बहुत ज्यादा होने लगी हैं। रेप करने वाला देखता है कि यह गवाह बन जाएगी मेरे खिलाफ, वे रेप भी करते हैं और बच्चियों की हत्या भी कर देते हैं। यह बहुत बड़ा चलन में पूरे मुल्क में देख रहा हूं, जो रिपोर्ट आ रही हैं, वह बहुत खतरनाक चलन हैं।
बीजेपी ने की गहलोत के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सीएम अशोक गहलोत के रेप पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने कहा कि उनका बयान उनकी मानसिकता को दिखाता है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का हाथ बलात्कारियों के साथ है। बीजेपी ने प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से पूछा है कि क्या वो इस बयान को लेकर अशोक गहलोत पर कार्रवाई करेंगी.
राजस्थान में कानून व्यवस्था पर सवाल
बीजेपी की तरफ से कहा गया कि इससे पहले भी सीएम अशोक गहलोत ने रेप पर अजीबोगरीब बयान दिया था. गहलोत ने कहा था कि बलात्कार महंगाई और बेरोजगारी से होता है. आज राजस्थान में सबसे ज्यादा बलात्कार हो रहे हैं. जो लोग ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा देते हैं, उनकी सरकार में आज राजस्थान में चल रहा है कि लड़की हूं, क्या बच सकती हूं? क्या आज प्रियंका गांधी वाड्रा कार्रवाई करेंगी। राजस्थान में आए दिन दंगे और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. राजस्थान में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।