MP NEWS : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा दिए गए सियाराम वाले बयान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा का ज्ञान सिर्फ बाबा-बाबा ब्लैक शिप (Baa-Baa Black Sheep) तक ही सीमित हैं। नरोत्तम मिश्रा ने राहुलजी ने कभी रामायण नहीं पढ़ी होगी, तो कैसे जानेंगे राम के नाम की शुरुआत श्री से होती है।
राहुल बाबा इतिहास खोल कर देंख लें
उन्होंने आगे कहा कि श्री, विष्णु भगवान की पत्नी लक्ष्मी और सीताजी के लिए प्रयोग होता है, जरा खोल कर तो देख लें वो इतिहास, हालांकि वो रामायण पढ़ेंगे नहीं, गीता के पन्ने उन्होंने पलटे नहीं होंगे, तो नेट पर देख लें, उसमें श्री का उल्लेख है। श्री राम कृष्ण और विष्णुजी के अवतार हैं, श्री लक्ष्मीजी के नाम के आगे लगता है और इन्हीं नामों के आगे श्री इसलिए लगाया जाता है। गृहमंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल बाबा को यह ज्ञान उन्हीं पंडित जी ने दिया होगा, जिन्होंने मंदिर का केक बनाकर कमलनाथ जी से कटवाया था।
देखें वीडियो
राहुल गांधी ने कही थी ये बात
बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आगर मालवा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और आरएसएस को नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था भाजपा के लोग जय श्री राम कहते हैं, कभी सीताराम और सियाराम क्यों नहीं कहते हैं। उन्होंने जय सियाराम का मतलब भी बताया उनका कहना था कि राम और सीता एक है, इसलिए नारा है जय सियाराम या जय सीताराम।
उन्होंने ये भी कहा जिस भावना से राम ने अपनी जिदंगी जी, भाजपा के लोग उस भावना से नहीं जीते हैं, राम ने किसी के साथ अन्याय नहीं किया, राम ने जोड़ने का काम किया है, वो सियाराम, जय सियाराम तो कर ही नहीं सकते, क्योंकि उनके संगठन में एक महिला नहीं है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें