लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @3.0 के उद्घाटन के बाद उपस्थित उद्यमियों को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं काशी का सांसद हूं इसलिए इतना चाहूंगा कि कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए, काशी बहुत बदल गई है।
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंज्यूमर देश
इसके पहले पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में जो वैश्विक परिस्थियां हैं, वे हमारे लिए अवसर लेकर आईं। कोरोना काल में भारत रुका नहीं, बल्कि रिफॉर्म की गति को और बढ़ा दिया। इसी का परिणाम आज हम सब देख रहे हैं। जी-20 अर्थव्यवस्थाओं में हम सबसे तेजी से गति कर रहे हैं। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंज्यूमर देश है।
कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए
हर मंच से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का जिक्र करने वाले प्रधानमंत्री ने उद्यमियों के सामने अपनी काशी के बारे में बोलते हुए कहा कि ‘मैं काशी का सांसद हूं इसलिए इतना चाहूंगा कि कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए, काशी बहुत बदल गई है। विश्व की ऐसी नगरी, अपनी पुरातन सामर्थ्य के साथ नए रंग-रूप में सज सकती है, ये उत्तर प्रदेश की ताकत का जीता-जागता उदाहरण है।
बता दें कि इस यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @3.0 के उद्घाटन के अवसर पर उद्योगपति गौतम अडाणी ने राज्य में 70 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान भी किया है।