लखनऊ। अग्निपथ योजना के विरोध के बीच सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने मंगलावार को ट्वीट कर लिखा है कि ”भाजपा जिस तरह अपने समर्थकों से ‘अग्निवीर’ के तथाकथित फ़ायदे गिनवाने में लगी है, उससे अच्छा होगा कि भाजपा अपने उन सदस्यों-समर्थकों की सूची जारी करे जो इस योजना में अपने बच्चों को भेज रहे हैं। प्रवचन देने से अच्छा है भाजपाई ख़ुद उदाहरण पेश करें। भाजपा युवाओं का अपमान बंद करे।”
नहीं थम रहा अग्निपथ योजना का विरोध
बता दें, सैन्य सेवाओं में भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध थमने का नाम नहीं रहा है। इस योजना का ऐलान सरकार की ओर से 14 जून को किया गया था जिसके बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में इसका विरोध शुरू हो गया। योजना के खिलाफ ‘भारत बंद’ के दौरान सोमवार को कुछ क्षेत्रों में सड़क और रेल यातायात आंशिक तौर पर असर पड़ा। रेलवे ने सोमवार को 587 ट्रेन को रद्द कर दिया, जबकि 10 अन्य का परिचालन विरोध प्रदर्शनों के कारण बाधित हो गया। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हाजीपुर मुख्यालय वाले पूर्व मध्य रेलवे का है जहां लगभग 350 ट्रेन रद्द की गई हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा ने भी अग्निपथ के विरोध को दिया समर्थन