Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeLife StyleHealthअगर सोते समय अचानक हो दांत में दर्द, तो आजमाएं ये घरेलू...

अगर सोते समय अचानक हो दांत में दर्द, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

spot_img
spot_img
spot_img

दांत में दर्द की समस्या बहुत ही असहनीय होती हैं। कई बार कुछ ठंडा-गर्म खा लेने से तो कभी किसी इंफेक्शन की वजह से लोग दांत दर्द की समस्या से जूझते हैं। दिन में तो फिर भी लोग दर्द बर्दाश्त कर लेते हैं पर रात में उठने वाला दर्द असहनीय होता है। दांत में दर्द के कारण मुंह पर सूजन आ जाती है और कभी-कभी तो दर्द सिर तक भी पहुंच जाता है। दांत में दर्द की कई वजह हो सकती हैं जैसे – दांतों की सफाई न रखना, कैल्शियम की कमी, ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडा खाना, बैक्टीरियल इंफेक्शन आदि। अगर आपके घर में भी किसी को दांत दर्द की समस्या रहती है और अचानक कभी रात में ये दर्द होने लगे, तो आप कुछ घरेलू उपाय आजमाकर उसको राहत दे सकते हैं। आइए जानते है घरेलू उपाय…

लौंग

दांत के दर्द में लौंग को बहुत कारगर माना गया है. लौंग में यूजेनॉल होता है जो सूजन कम करने में मददगार माना जाता है. साथ ही एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो बैक्टीरिया के विकास को रोकने में मदद करते हैं. दांत के दर्द के समय आप लौंग पीसकर दर्द वाली जगह पर लगा सकते हैं, या उसे लौंग चूसने को दे सकते हैं. लौंग डालकर पानी गर्म करें और जब ये गुनगुना रह जाए, तो इस पानी से कुल्ला करें. इससे भी काफी फायदा मिलेगा.

लहसुन

लहसुन भी दांत दर्द में काफी मददगार माना जाता है। लहसुन में एलिसिन कंपाउंड होता है जो एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. ऐसे में दर्द होने पर आप लहसुन की एक कली दांत में दबा सकते हैं। इससे काफी फायदा मिलेगा।

बर्फ

एक मोटे तौलिए में बर्फ के क्यूब्स रखकर सिंकाई करें। इसे कोल्ड कंप्रेस कहा जाता है। इससे ब्लड वेसल्स कंप्रेस हो जाती हैं, जिससे सूजन कम होती है और दांत के दर्द में राहत मिलती है।

हल्दी

हल्दी को भी एंटीबायोटिक माना जाता है। आप एक बर्तन में थोड़ी हल्दी, सेंधा नमक और सरसों के तेल को मिक्स करें और इसे दर्द वाली जगह पर लगाएं। राहत मिलेगी। अगर संभव हो तो आप नियमित रूप से सोने से पहले इसे दांतों में लगाने की आदत डालें। इससे आपके दांतों में जल्दी बैक्टीरिया नहीं पनपेंगे और दर्द की समस्या भी जल्दी नहीं होगी।

हींग

कुछ लोग हींग को भी दांत दर्द में काफी कारगर मानते हैं। कहा जाता है कि नींबू के रस में थोड़ी हींग मिलाकर रुई की सहायता से इसे दांतों पर लगाएं. आपको दांत दर्द में काफी राहत मिल सकती है. इसके अलावा पिपरमिंट अगर आपके पास हो तो ये भी काफी आराम दे सकता है। पिपरमेंट एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, ये दर्द वाले हिस्से को सुन्न कर देता है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल