Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeLife StyleHealthकई बीमारियों के लिए रामबाण है Black Tea, रोजाना पीने से सेहत...

कई बीमारियों के लिए रामबाण है Black Tea, रोजाना पीने से सेहत को होंगे गजब के फायदे

spot_img
spot_img
spot_img

Benefits Of Black Tea : भारत में ज्यादातर लोग चाय पीने के शौकीन है, यहां लोगों में चाय की ऐसी तलब है कि दिन की शुरुआत इसके बिना अधूरी सी लगती है। यहां आपको हर गली-नुक्कड़ पर एक चाय की दुकान जरुर दिख जाएगी। वैसे तो चाय कई तरीके से बनाई जाती है, आमतौर पर ज्यादातर लोग दूध और चीनी की चाय पीना ज्यादा पसंद करते है, लेकिन लेकिन ये हेल्थ के लिए इतना अच्छा नहीं माना जाता। इसकी जगह अगर ‘Black Tea’ पियेंगे तो ये आपको कई बीमारियों से दूर रखने में मदद करेगी साथ ही आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित होगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ब्लैक टी के सेवन से होने वाले कई फायदों के बारे में बताएंगे।

रिसर्च के अनुसार खाली पेट दूध वाली चाय पीना सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है, लेकिन अगर आप वही चाय बिना दूध और शक्कर के बनाते है तो, वो ब्लैक टी हो जाती है, जो हेल्थ के लिए काफी लाभदायक है।

काली चाय (Black Tea) में फायटोकेमिकल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्लोराइड्स और टेनिंस जैसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारी सेहत को कई तरीके से फायदे पहुंचाते हैं। अगर आप रोजाना इस टी का सेवन करते है तो इससे आपका हार्ट हेल्दी रहता है। काली चाय डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं है, साथ ही ये आपको स्वास्थ्य संबंधी कई अन्य कई समस्याओं को दूर करने में भी मदद करती है। आइए जानते है इनके बारे में…

जानें काली चाय पीने के फायदे

हार्ट डिजीज

दिल की बीमारी के कारण (Heart Disease) के कारण आजकल कम उम्र में ही काफी लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, ऐसे में आपको भी काफी सावधानी बरतने की और अपने सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है। ऐसे में अगर आप रोजाना काली चाय पिएंगे तो इससे आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल कम हो जाएगा और हार्ट अटैक का खतरा भी टलने लगेगा। इसके अलवावा दिल के आस-पास की धमनियों में खून का थक्का नहीं जम पाता।

डायबिटीज

दुनियाभर के करोड़ों लोग आज डायबिटीज (Diabetes) की समस्या से परेशान है, इसके मरीजों को अपनी डेली डाइट का विशेष तौर पर ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। काली चाय में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जिससे ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रखने में मदद मिलती है, इसलिए मधुमेह के मरीजों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए।

कैंसर

अगर आप रोजाना ब्लैक टी को अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो इससे आप कैंसर (Cancer) जैसी खतरनाक बीमारी से बच सकते हैं, क्योंकि काली चाय शरीर में कैंसर कोशि‍काओं को खत्म करती है।

इम्यूनिटी बूस्टर

काली चाय (Black Tea) में एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं, इसलिए ये शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता करती है। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बाद इसी इम्यूनिटी (Immunity) को बूस्ट करने पर जोर दिया जा रहा है।

त्वचा के लिए फायदेमंद

काली चाय का सेवन करने से आपको स्किन के संक्रमण से बचाती है और चेहरे की झुर्रियों को भी दूर भगाने में मदद करती हैं।इसके अलावा अगर आप नियमित रूप से ब्लैक टी का सेवन करते है तो इससे आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं।

बता दें कि ब्लैक टी में कैफीन होता है और ज्यादा कैफीन पीने के नुकसान भी हो सकते हैं, जिससे स्ट्रेस, तेज़ हार्ट की गति, अनिद्रा, सिरदर्द और पाचन संबंधी समस्याएं शामिल हैं। लेकिन, ब्लैक टी का सेवन अगर सीमित मात्रा में किया जाए तो यह ज्यादा हानिकारक नहीं होती है। अगर हर रोज अगर इसे पीने की आदत है तो भी एक कप से ज्यादा का सेवन न करें।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल