Without Floor House On Sale for 3 Crore : लोग अपने लिए परफेक्ट घर की तलाश में न जाने कितने पापड़ बेलते, ये काम किसी सिरदर्द से नहीं होता है। वहीं बजट के मुताबिक घर मिलना ये भी किसी डिफिक्लट टास्क से कम नही है। हर कोई अच्छे घर की तलाश में रहता है। तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अपने सपनों के आशियाने के लिए बड़ी से बड़ी कीमत भी चुकाने को तैयार रहते हैं। जरा सोचिए अगर आपको कोई ऐसी प्रॅापटी मिले, जिसमें वो सब कुछ हो, जो एक घर में एक्सपेक्ट की जा सकती हैं, लेकिन उसमें फर्श न हो, तो क्या आप ऐसा घर खरीदेंगे। अब आप सोच रहें होगे बिना फर्श के घर ऐसा कैसे, जी हां इन दिनों एक ऐसा घर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसके बारे में जान हर कोई हैरान रह गया है।
यहां बिक रहा ये अनोखा घर
जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टनशायर (Northamptonshire) में एक चार बेडरूम का घर बिक्री के लिए तैयार है। जिसकी कामत 3,30,000 पाउंड आंकी गई है, जो भारतीय रुपयों में 3 करोड़ से ज्यादा है। फिलहाल बताया जा रहा है कि नॉर्थम्प्टनशायर के कॉर्बी में चार बेडरूम का एक घर बेचा जा रहा है, जिसमें कई तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। फिलहाल इसकी तस्वीर सामने आने के बाद से ही यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया है।
कमरों के साथ मिलेगी ये अन्य सुविधाएं
जानकारी के अनुसार इस घर को प्रॉपर्टी सेलिंग साइट Rightmove पर डाला गया है। घर में एक बड़ा लाउंज और डाइनिंग रूम और किचन है। इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर ही एक स्टडी और यूटिलिटी रूम की सुविधा भी है। इसके साथ ही खरीदार को एक बड़ा सा गार्डेन भी मिल रहा है।
फिलहाल यह अजीबोगरीब घर किसी भी शख्स को खरीदने के लिए लुभा सकता है। वहीं फर्श के नहीं होने पर उसे बनाने में जुड़ने वाला एक्स्ट्रा खर्च खरीदार पर भारी पड़ सकता है।