PM Modi Papua New Guinea Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एफआईपीआईसी (FIPIC) शिखर सम्मेलन में शामिल होने रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे है, इस दौरान एयरपोर्ट से एक बहुत ही प्यारी तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। क्योंकि पापुआ न्यू गिनी (PM Modi Papua New Guinea Visit) के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे (James Marape) ने पीएम मोदी के एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत पैर छूकर किया और उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने जेम्स मारापे को गले लगा लिया।
PM Modi Papua New Guinea Visit : एयरपोर्ट पर पारंपरिक ढंग से हुआ PMका स्वागत
पीएम मोदी का पापुआ न्यू गिनी के मोरेस्बी (जैक्सन) अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पारंपरिक ढंग से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय वहां मौजूद रहे। पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पीएम पापुआ न्यू गिनी में अपने समकक्ष जेम्स मारापे के साथ 22 मई को भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।
देखें वीडियो
#WATCH | Prime Minister of Papua New Guinea James Marape seeks blessings of Prime Minister Narendra Modi upon latter's arrival in Papua New Guinea. pic.twitter.com/gteYoE9QOm
— ANI (@ANI) May 21, 2023
पीएम जापान से पहुंचे पापुआ न्यू गिनी
बता दें कि तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे (PM Modi Papua New Guinea Visit) हैं। ये किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री जापान से यहां पहुंचे जहां उन्होंने जी-7 के शिखर सम्मेलन में भाग लिया और दुनिया के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं. एफआईपीआईसी का गठन 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की फिजी यात्रा के दौरान किया गया था।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
[…] the Prime Minister of Papua New Guinea (PM Modi Papua New Guinea Visit) James Marape welcomed PM Modi by touching his feet on reaching the airport and took blessings from him. After this PM Modi hugged […]