Nepal Plane Crash Video : नेपाल में रविवार को हुई प्लेन क्रैश की घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 68 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे जान गंवाने वाले गाजीपुर के युवक ने प्लेन क्रैश होने के पहले कैप्चर किया था, यह वीडियो प्लेन क्रैश होने के कुछ सकेंडस पहले का बताया जा रहा है।
यह वीडियो बनाते वक्त यह हादसा हुआ और पलक झपकते ही सब खाक हो गया। हादसे के बाद नेपाल सरकार तुरंत एक्टिव हुई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। घटनास्थल पर अब भी सैकड़ों की तादाद में राहत व बचावकर्मी मौजूद हैं। इस हादसे में भारत के पांच लोगों ने जान गंवाई है।
देखें VIDEO:
बता दें कि नेपाल प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले ये पांच युवक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के निवासी है, इनकी पहचान अनिल राजभर, विशाल शर्मा, अभिषेक कुशवाहा, सोनू जयसवाल और संजय जयसवाल के रूप में हुई है। जो 13 जनवरी को नेपाल घूमने के लिए गए हुए थे। हादसे से पहले इन लोगों ने फ्लाइट के अंदर से फेसबुक लाइव किया था।