Shardiya Navratri : इस वर्ष 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की शुरुआत हो रही है। नवरात्रि का हर दिन मां के विशिष्ट स्वरूप को समर्पित होता है। नवरात्रि में माता रानी के नौ स्वरूपों की पूजा कर लोग उन्हें प्रसन्न करते है और उनसे सुख-समृद्धि की कामना करते है। वहीं इन दिनों मां दुर्गा (Goddess Durga) की कृपा पाने के लिए कुछ ऐसे उपाय भी किए जा सकते हैं जो आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करता है। खासकर ऐसे लोग जिनके हाथ में धन नहीं टिकता, तो ऐसे लोगों के लिए आज हम कुछ उपाय बताएंगे। जिन्हें शारदीय नवरात्रि के दौरान करने से आपके घर में धन धान्य बना रहेगा और सुख समृद्धि आएगी।
जानिए उपाय
1 – नवरात्रि के दौरान आप किसी भी एक दिन पानी में दही मिलाकर नहाएं। यदि आपके हाथ में पैसा लंबे समय तक नहीं टिकता है तो इस उपाय से घर में बरकत होगी और धन की वृद्धि होगी।
2- नवरात्रि के दौरान दुर्गा के 9 रूपों का हम स्मरण करते हैं। ऐसा माना जाता है कि वह हमारे लिए धन के योग बना सकती हैं। यदि आप नवरात्रि के किसी भी दिन पानी में हरी इलायची डालकर स्नान करेंगी तो आपको अपार धन मिलेगा।
3- नवरात्रि के दौरान आप धन लाभ के लिए माता लक्ष्मी की विशेष पूजा करें। इस दिन आप श्री सूक्तम का पाठ करें इससे आपको लाभ होगा।
4 -दुर्गा जी की नियमित रूप से पूजा अर्चना करें और उन्हें अष्टमी तिथि के दिन श्रृंगार की सामग्री चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके लिए धन के योग तो बनेंगे ही और पति पत्नी के बीच संबंध भी मजबूत होंगे।
5- नवरात्रि के पांचवे दिन सफेद कौड़ी, कमल गट्टे, साबुत सुपारी, हरी इलाइची, मखाने सभी चीजें 5 की संख्या में लें और मुट्ठी भर हवन सामग्री के साथ मिश्रित करके 108 बार माला जा जाप करते हुए हवन करें।
6- नवरात्रि की पूजा के दौरान आप हनुमान जी के मंदिर जाएं और उन्हें पान का बीड़ा अर्पित करें। इस उपाय से आपके लिए धन के मार्ग खुलेंगे।
7- यदि आप नौकरी और व्यापार में उन्नति चाहते हैं तो पान के पत्ते का इस्तेमाल नवरात्रि के नौ दिनों में करें। इन दिनों में आप पान का पत्ता लेकर इसमें कुछ गुलाब की पंखुड़ियां रखें और माता दुर्गा को चढ़ाएं। इस उपाय से आपका रुका हुआ धन भी वापस मिल जाएगा।
8- नवरात्रि में अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का निशान बनाएं, ये भी सुख समृद्धि का कारक होता है। यदि आप हल्दी या कुमकुम से स्वास्तिक बनाएंगी तो यह घर की आर्थिक स्थिति अच्छी बनाने में मदद करेगा।
9- नवरात्रि में कलश (कलश पर नारियल क्यों रखा जाता है)या घट की पूजा की भी विशेष मान्यता है। इस दौरान यदि आप घर में किसी वजह से घट स्थापित नहीं कर पा रही हैं, तो नियमित रूप से घट की पूजा मंदिर जाकर करें।
10-नियमित रूप से दुर्गा सप्तशती अर्गला स्तोत्र का जाप करें और दुर्गा चालीसा का पाठ करें। इस उपाय से घर में धन की वर्षा होगी। नवरात्रि में दुर्गा मंत्र का जाप भी विशेष होता है। इन दिनों में यदि आप इस मंत्र का जाप करेंगी तो लाभदायक होगा।
यदि आप शारदीय नवरात्रि में यहां बताए उपाय आजमाएंगी तो आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।