वाराणसी। धर्म और आस्था की नगरी काशी के उपनगर रामनगर में रविवार को ब्रह्मकाल में अद्भुत और अलौकिक दृश्य देखने को मिला। RAMNAGAR KI RAMLILA की भोर की राज्याभिषेक आरती का मंचन अयोध्या मैदान में संपन्न हुआ। इस दौरान महाराज कुंवर अनंत नारायण सिंह भी मौजूद रहे। रविवार की सुबह मानों पूरी काशी ही आरती का हिस्सा बनने के लिए उमड़ पड़ी थी। आरती के दौरान हजारों की भीड़ ने जब हर हर महादेव और जय श्री राम का नारा लगाया तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
RAMNAGAR KI RAMLILA की यह आरती सूर्योदय के दौरान उग रहे सूर्य के लिए विशेष अनुष्ठान के तौर पर आयोजित की जाती है जिसमें पूरी काशी सदियों से इसी आदर और भक्ति भाव से उमड़ रही है। आरती के पहले घंटे-घड़ियालों की आवाज शुरू हुई तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
राज्याभिषेक की आरती के लिए रविवार की तड़के लगभग साढ़े पांच बजे रामनगर दुर्ग से कुंवर अनंत नारायण सिंह राजपरिवार के सदस्यों और दरबारियों के साथ पैदल चलकर लीला स्थल अयोध्या मैदान पहुंचे। इस दौरान उमड़े आस्था के जन सैलाब ने उनका हर हर महादेव के जयघोष के साथ अभिवादन किया। उनके लीला स्थल पर पहुँचते ही जैसे ही भगवान भाष्कर ने जैसे ही अपनी आंखें खोलीं और माता कौशल्या ने अयोध्या के सिंहासन पर विराजमान श्रीराम व सीता के लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न तथा श्रीराम के चरणों में नतमस्तक भक्त शिरोमणि हनुमान की आरती उतारी।
लाल, सफेद महताबी रोशनी की इस झांकी की अनुपम छटा को उपस्थित विशाल जनसमूह ने अपने मानस पटल पर लंबे समय तक के लिए अंकित किया। वहीं एक दिन पूर्व शनिवार को विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला के 30वें दिन श्रीराम राज्याभिषेक की लीला किला रोड स्थित अयोध्या रामलीला मैदान में संपन्न हुई।