Chaitra Navratri 2023 : 22 मार्च बुधवार से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के पावन पर्व की शुरुआत हो रही है और समापन 30 मार्च को होगा। शास्त्रों में नवरात्रि के पर्व पर मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने का विधान होता है। वहीं इस बार नवरात्रि पर मां दुर्गा कुछ राशि वालों पर विशेष कृपा रखने वाली होंगी। आइए जानते हैं कौन सी हैं वे राशियां है जिनके लिए चैत्र नवरात्रि खुशियों की सौगात व सुख समृद्धि लेकर आएगी।
इन राशियों पर होगी मां की कृपा
मेष राशि (Aries)
22 मार्च के बाद से मेष राशि वालों को किस्मत का अच्छा साथ मिलेगी। मां दुर्गा की विशेष कृपा मेष राशि के जातकों के ऊपर रहने वाली होगी। हर एक कार्यों में अच्छी सफलता प्राप्त होगी। अचानक से धन लाभ के योग बनेंगे। पुरानी चली आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में अच्छे परिणाम की प्राप्ति होगी जिससे आपका रुतबा वहां पर बढ़ेगा। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होने पर आपको लाभ होगा।
वृषभ (Taurus)
मां दुर्गा का आगमन वृषभ राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ फलदायी होने वाला होगा। इस बार मां दुर्गा वृषभ राशि के जातकों पर विशेष कृपा रखने वाली होंगी। आप इस दौरान जिस कार्य में हाथ डालेंगे उसमें अच्छी सफलता हासिल होगी. भाग्य का अच्छा साथ मिलने के कारण आपकी हर एक इच्छाएं जल्द से जल्द पूरी होंगी।अच्छी सफलता मिलने के योग हैं। धन लाभ के बेहतरीन मौके की तलाश अब पूरी होगी।
सिंह (Leo)
नवरात्रि पर बने ग्रहों के योग से सिंह राशि वालों को बेहतरीन सफलताएं हासिल होंगी। नौकरी की तलाश जो लोग पिछले कई दिनों से चल रही थी वह इस नवरात्रि पर जरूर पूरी होगी। कुछ अच्छे बिजनेस से संबंधित लाभ आपको मिल सकते हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में जोरदार बढ़ोतरी होगी।
तुला (Libra)
इस नवरात्रि आपके मान-सम्मान में अच्छी वृद्धि होगी। कोई शुभ समाचार मिल सकता है जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं होगा. व्यापार करने वाले जातकों को कोई नया अवसर या फिर डील हासिल हो सकता है जिससे आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. जीवनसाथी का अच्छा साथ मिलेगा. अतिरिक्त आय की अच्छी संभावना है।