Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeBusinessBenelli Keeway ने कोलकाता में खोला एक्सक्लूजिव शोरूम

Benelli Keeway ने कोलकाता में खोला एक्सक्लूजिव शोरूम

spot_img
spot_img
spot_img

कोलकाता। बेनेली, कीवे इंडिया (Benelli Keeway) ने कोलकाता में अपनी नई डीलरशिप का उद्घाटन किया। यह आधुनिक शोरूम कोलकाता व आस-पास के क्षेत्रों के बेनेली, कीवे राइडरों को सेल्स, सर्विस और स्पेयर सपोर्ट प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ग्रीन व्हील्ज़ के बैनर तले लॉन्च की गई इस 3एस सुविधा का प्रबन्धन गौरव बजाज, डीलर प्रिंसिपल, बेनेली, कीवे कोलकाता द्वारा किया जाएगा।

इस नए आउटलेट के साथ बेनेली, कीवे इंडिया ने देश भर में अपने टचपॉइन्ट्स के नेटवर्क को और भी सशक्त बना लिया है। इस डीलरशिप में बेनेली की सुपरबाईकों की रेंज तथा हाल ही में लॉन्च की गई हंगेरियन मार्की कीवे को पेश किया जाएगा। शोरूम में मर्चेन्डाइज़ और एक्सेसरीज़ की आकर्षक रेंज भी डिस्प्ले पर रखी जाएंगी।

उद्घाटन के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बेनेली, कीवे इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास झबख ने कहा, देश भर में अपने उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के लिए हम तेज़ी से अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं। इस विस्तार से न सिर्फ वे बेनेली व कीवे जैसे जाने-माने ब्राण्ड्स की ओर से सर्वश्रेष्ठ सुपरबाइकों का अनुभव पा सकेंगे, बल्कि बेजोड़ कस्टमर सर्विस का लाभ भी उठा सकेंगे। ग्रीन व्हील्ज़ ऑटो वर्ल्ड के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमें विश्वास है कि उनके साथ मिलकर हम उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ कस्टमर सर्विस उपलब्ध कराएंगे, जिसके लिए ब्राण्ड को जाना जाता है। उनका उपभोक्ता उन्मुख दृष्टिकोण कंपनी के मूल्यों के अनुरूप है।’

उद्घाटन के अवसर पर बात करते हुए कोलकाता डीलर प्रिंसिपल, बेनेली, कीवे गौरव बजाज ने कहा, ‘‘बेनेली, कीवे इंडिया के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। हमें उम्मीद है कि अपने उपभोक्ता उन्मुख दृष्टिकोण के साथ हम उन्हें आसान सेल्स एवं सर्विस के साथ प्रीमियम अनुभव प्रदान कर सकेंगे। बेनेली, कीवे कोलकाता के सभी पेशेवरों को कंपनी के विश्वस्तरीय मानकों के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान कर सकें।’

नए लॉन्च किए गए शोरूम में बेनेली, कीवे प्रोडक्ट्स की सम्पूर्ण रेंज को डिस्प्ले किया गया है। कीवे रेंज में 125 सीसी से 300 सीसी के 8 मॉडल्स शामिल हैं- जिनकी कीमत रु 1.20 लाख से रु 4.29 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत) हैं। इनमें शामिल हैं- एसआर 125 (रेट्रो क्लासिक), एसआर 250(नियो-रेट्रो), के-लाईट250 वी (अरबन क्रूज़र), के300एन (स्ट्रीट नेकेड स्पोर्ट), के300आर (सुपर स्पोर्ट), वी302सी (बॉबलर), सिक्सटीज़ 300आई (रेट्रो स्कूटर), वीस्टे 300 (मैक्सी स्कूटर)।

बेनेली रेंज में 500 सीसी सेगमेन्ट में 4 मॉडल्स शामिल हैं। जिसकी कीमत रु 5.60 लाख से रु 6.50 लाख सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत) हैं। इनमें शामिल हैं- लिओन्सिनो 500 (स्ट्रीट स्क्रैम्बलर), टीआरके 502(ग्राण्ड टूरर), टीआरके 502एक्स (एडवेंचर टूरर ), 502सी (अरबन क्रूज़र)।

अतिरिक्त फायदे

रु 10,000- बेनेली 500 सीसी मॉडल रेंज के लिए न्यूनतम बुकिंग राशि तथा कीवे माडल रेंज के लिए बुकिंग राशि रु 1000 से शुरू, जो मॉडल पर निर्भर करती हैं
बुकिंग शोरूम पर जाकर या – india.benelli.com or keeway-india.com पर लॉगइन कर की जा सकती है।
कीवे के सभी प्रोडक्ट्स पर 2 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर स्टैण्डर्ड वारंटी
बेनेली के 500 सीसी मॉडल रेंज पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर स्टैण्डर्ड वारंटी
बेनेली/ कीवे के उपभोक्ताओं के लिए 24/7 रोड साईड असिस्टेन्स
बेनेली और कीवे एक साथ मिलकर अपने आकर्षक प्रोडक्ट्स के साथ देश भर के मोटरसाइकल प्रेमियों को शानदार अनुभव प्रदान करते हैं।

ये शोरुम 9 ए.जे.सी. बोस रोड़, शेक्सपियर सरानी रोड़, पी.ओ, बेक बागान, पी.एस, कोलकाता, पश्चिम बंगाल- 700017 पर स्थित है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल