Bank holidays in July 2023 : दो दिन बाद जून का महीना खत्म होने वाला है और नये महीने जुलाई की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में आरबीआई (RBI) ने जुलाई महीने में बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays July 2023) की लिस्ट जारी कर दी है, जिसके अनुसार, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। अगर आपको अपने बैक से जुड़ा कोई जरूरी काम हैं तो उसे समय से फटाफट निपटा लें। आपकी सुविधा के लिए हम जुलाई महीने में बैंकों में होने वाले छुट्टियों की पूरी लिस्ट लेकर आएं है। तो चलिए जानते है कि जुलाई महीने किस-किस दिन बैंक हॅालिडे रहेगा।
Bank Holidays July 2023 : रिजर्व बैंक ने जारी की हॅालिडे लिस्ट
बता दें कि रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) हर कैलेंडर वर्ष के लिए हॅालिडे की लिस्ट तैयार करता है। RBI ने जुलाई में बैंकों की छुट्टियों को लेकर हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। जुलाई में गुरू गोबिंद जयंती, आईएचआईपी दिवस, केर पूजा, भानु जयंती, यू तिरोट सिंग दिवस, दृक्पा त्से, आशूरा, मोहर्रम (ताजिया) समेत कई त्योहार हैं, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे। बैंक की यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन रहने वाली हैं। यहां Bank Holiday List दी गई है, जिसे देखकर आप जान सकते हैं कि आपके शहर में किस-किस दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। इन छुट्टियों (Bank Holidays July 2023) की लिस्ट में साप्ताहिक छुट्टियां (शनिवार और रविवार) भी शामिल हैं।
देखें जूलाई में कब-कब बंद रहेंगा बैंक (Bank Holidays July 2023)
02 जुलाई 2023, रविवार साप्ताहिक अवकाश
05 जुलाई 2023, बुधवार -गुरू हरगोबिंद जयंती (जम्मू और कश्मीर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)
06 जुलाई 2023, गुरुवार -आईएचआईपी दिवस के मौके पर (मिजोरम में बंद बैंक रहेंगे)
08 जुलाई 2023, शनिवार -सप्ताह के दूसरे शनिवार का अवकाश
09 जुलाई 2023, रविवार -साप्ताहिक अवकाश
11 जुलाई 2023, मंगलवार -केर पूजा के अवसर (त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे)
13 जुलाई 2023, गुरुवार – भानु जयंती (सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे)
16 जुलाई 2023, रविवार -साप्ताहिक अवकाश
17 जुलाई 2023, सोमवार -यू तिरोट सिंह दिवस के अवसर पर (मेघालय में बैंक बंद रहेंगे)
21 जुलाई 2023, शुक्रवार -दृक्पा त्से-जी के अवसर पर (सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे)
22 जुलाई 2023, शनिवार -सप्ताह के दूसरे शनिवार का अवकाश
23 जुलाई 2023, रविवार -साप्ताहिक अवकाश
28 जुलाई 2023, शुक्रवार -आशूरा के अवसर पर (जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)
30 जुलाई 2023, रविवार -साप्ताहिक अवकाश
ऑनलाइन करें कामकाज
बता दें कि बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday) अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य इवेंट पर निर्भर करती हैं। यानी कि हर एक राज्य और शहरों में ये अलग-अलग हो सकती हैं। वैसे, भले ही बैंकों की ब्रांच बंद रहें, लेकिन ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेगी। ऐसे में अगर आप छुट्टियों के दिन कोई काम करना चाहते हैं तो ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि बैंक हॉलिडे लिस्ट आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसे चेक कर सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts