Google ने 'ईयर इन सर्च 2023' की लिस्ट जारी की है, जिसमें न्यूज, इंटरटेंमेंट, मीम्स, ट्रैवल, रेसिपी और कई टॉपिक्स शामिल हैं। आइए देखते हैं लिस्ट कि सबसे ज्यादा इस साल किसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया।

इस साल  Chandrayaan 3 को लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया है

इसके बाद कर्नाटक इलेक्शन रिजल्ट को सबसे ज्यादा सर्च किया गया

इजरायल और हमास के बीच युद्ध को सबसे ज्यादा सर्च किया गया

फिल्ममेकर और एक्टर सतीष कौशिक का निधन 9 मार्च को हुआ था,इस वजह से गूगल पर सतीष कौशिक को काफी बार सर्च किया गया

हर साल की तरह इस बार भी बजट के बारे में भारतीयों ने सर्च किया।

इस साल तुर्की में विनाशकारी भूकंप आया, जिसमें 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई। गूगल पर इसे भी काफी सर्च किया गया।