आज हम आपको अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की विशेषताएं बताएंगे।

Video And all image credit- Shri ram Janbhoomi Treeth Kshetra/Twitter

राम मंदिर दुनिया अकेला मंदिर होगा जिसके 5 शिखर होंगे।

मंदिर की नींव जमीन में 40 फुट गहराई में तैयार की गई है।

सूर्य की पहली किरण राम लला के माथे पर पड़ेगी जिसके लिए विशेष यंत्र लगाया गया है।

मंदिर में गर्भगृह, रंगमंडप, नृत्यमण्डप के साथ दो और मंडप बनाये जा रहे।

राजस्थान के पिंक सैंड स्टोन से मंदिर का निर्माण हुआ है।

मंदिर 235 फीट चौड़ा, 360 फीट लंबा और 161 फीट ऊंचा होगा।

मंदिर बनाने में लोहे-सीमेंट की बजाय पत्थरों को किया गया इस्तेमाल

मंदिर के निर्माण मे वैदिक पद्धति अपनाई गई है।

लगभग 3 एकड़ में तैयार होने वाले इस मंदिर के पत्थरों को जोड़ कर बनाया गया है।