अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन जलेगा दुनिया का
सबसे ऊंचा दीपक
।
All mage Source : @ShriRamTeerth/ Pinterest
अयोध्या के संत
जगतगुरु परमहंस
करवा रहे दीपक का निर्माण।
1
08 मीटर ऊंचा
होगा दीपक
दीपक की लंबाई-चौड़ाई
28 मीटर
होगी।
7.50 करोड़
का दीपक जला कर बनाया जाएगा विश्व रिकॉर्ड।
20 जनवरी
तक दीपक हो जाएगा तैयार।
21 क्विंटल
सरसों के तेल से सवा क्विंटल बत्ती से
राम ज्योति
जलाई जाएगी, जो प्राण प्रतिष्ठा तक जलती ही रहेगी।
दीपक के लिए
सभी तीर्थों का जल
और मिट्टी मांगायी गई हैं।
सवा क्विंटल
शुद्ध गाय के घी से अभिषेक कर दीपक को तैयार किया जा रहा है।
Next story : राम मंदिर को सजाने का भोपाल के इस नर्सरी को मिला है जिम्मा !
Arrow
Learn more