Himachal Assembly Election : हिमाचल प्रदेश (Himachal Assembly Election) में 12 नवंबर को विधानसभा की 68 सीटों के लिए मतदान होना है। ऐसे में सूबे में चुनाव प्रचार का आज गुरुवार को आखिरी दिन था। वहीं इलेक्शन कैंपेन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने वोटरों को साधने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) भी शिमला के मॉल रोड पर अपनी पार्टी के लिए वोट मांगने पहुंचीं थी, लेकिन वहां कांग्रेस की महिला कार्यकार्ता पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का इंतजार कर रही थी, पर वो समय पर न पहुंच सकी। इस दौरान वहां जो हुआ वो काफी दिलचस्प था।
निर्मला सीतारमण के पहुंचने के बाद हुआ ये
दरअसल, कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता मॉल रोड पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी का इंतजार कर रही थीं। इस दौरान उन्हें वहां पर निर्मला सीतारमन दिखाई दी फिर कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने निर्मला सीतारमन से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी लेने लगी। बीजेपी की दिग्गज नेता निर्मला सीतारमन के साथ जो सेल्फी सामने आई है उसमें कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता काफी खुश दिखाई दे रही हैं।
इस कारण नहीं पहुंच सकीं प्रियंका गांधी
बता दें कि प्रियंका गांधी को उम्मीदवार हरीश जनार्थ के रोडशो में शामिल होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर रेणुका से उड़ान नहीं भर सका। पार्टी नेता राजीव शुक्ला मॉल रोड पर रोडशो से जुड़े। मॉल रोड पर प्रियंका गांधी और उम्मीदवार हरीश जनार्थ के कटआउट लगाए गए थे। प्रियंका के नहीं पहुंचने से कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता निराश तो हुई होंगी, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ मुलाकात के चेहरे पर मुस्कान ला दी।