Viral News MP : मध्य प्रदेश के अशोकनगर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है। दरअसल, यहां मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाली एम्बुलेंस (Ambulance) से पपीते की डिलवरी करते देखा गया। एंबुलेंस से पपीते उतारने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बड़ी मात्रा में पपीते भरे हुए दिखाई दे रहे। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसको लेकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।
सरकारी एंबुलेंस के अंदर पपीते का व्यापार
स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए गंभीर मरीजों को तत्काल अस्पताल ले जाने के सरकार निशुल्क एंबुलेंस (Ambulance) सुविधा उपलब्ध कराती है, लेकिन मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में एक सरकारी एंबुलेंस के अंदर मरीज की जगह पपीते का व्यापार किया जा रहा है। ये वायरल वीडियो वाकई सभी के लिए हैरान करने वाला है कि स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर इतना बड़ा मजाक।
स्वास्थ्य विभाग ने यह कहकर झाड़ लिया पल्ला
दरअसल, यह वायरल वीडियो शहर के अंबेडकर पार्क के पास फ्रूट मार्केट का बताया जा रहा है, जहां पर जिला अस्पतालों में सरकार द्वारा निशुल्क रूप से मरीजों को लाने ले जाने के लिए चलाई जा रही एंबुलेंस के अंदर मरीज की जगह पपीते ढोए जा रहे हैं। वीडियो में पपीता से भरी एंबुलेंस (Ambulance) नजर आ रही है साथ ही उसमें पपीता तुलते हुए एक व्यक्ति भी नजर आ रहा है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस जिले की नहीं है यह कहकर पल्ला झाड़ लिया, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार यह एंबुलेंस आई कहां से।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts