Seema Haider : सीमा और सचिन की प्रेम कहानी इन दिनों पूरे देश में चर्चा में है, सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से इनकी लव स्टोरी ट्रेंड में चल रही। वहीं सीमा को लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे है। कोई सीमा को ISI का एजेंट बता रहा हैं, तो कोई उसे वापस पाकिस्तान वापस भेजने की मांग कर रहा है। इस लव स्टोरी को लेकर भारत के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी बवाल मचा हुआ है। वहीं जिस तरह से पुलिस की पूछताछ में सीमा एक से एक खुलासे करते जा रही है उसे देख भारत के लोगों का शक उसपर गहराता जा है, उसके प्यार पर लोगों को यकीन करना बहुत ही मुश्किल सा हो रहा है। वहीं इसी बीच सचिन की पड़ोसन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पड़ोसन ने किया ये दावा
सोशल मीडिया पर सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर लाखों लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर सचिन की पड़ोसन का वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पड़ोसन का दावा है कि सीमा पाकिस्तान द्वारा भेजी गई एक एजेंट है और उसकी मांग है कि सीमा को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाए।
हमारी नई पीढ़ी बिल्कुल ही खराब होती जाएगी
वायरल हो रहे इस वीडियो में सचिन की पड़ोसन ने मीडिया से कह रही है कि सीमा को उसके मुल्क पाकिस्तान वापस भेज देना चाहिए। ऐसे तो हमारी नई पीढ़ी बिल्कुल ही खराब होती जाएगी। ऐसे ही चलता रहा तो फिर लड़कों को लगेगा कि हम तो पाकिस्तान से बहु ले आएंगे।
सीमा को उसके देश पाकिस्तान भेजो
वीडियो में आगे सचिन की पड़ोसन ने कहा कि क्या है सचिन में, लप्पू सा सचिन है। उसे मुंह से बोलने तो आता नहीं है। बोलता है नहीं। झींगुर से उस लड़के से सीमा को प्यार हो गया? सीमा अपने आप को पांचवी पास बताती है लेकिन फर्राटेदार इंग्लिश बोल रही है और कंप्यूटर चला रही है। जो लड़की 4-4 पासपोर्ट लेकर आई है, दुनिा भर के बॉर्डर क्रॉस कर के आई है। ऐसे में कोई कैसे उस पर भरोसा कर लें।
देखें वीडियो
Seema haider ke Indian padosi 🤣 pic.twitter.com/0mFyZm54aW
— SwatKat💃 (@swatic12) July 19, 2023
वहीं दूसरी ओर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और बहुत से लोग सचिन की पड़ोसन की बातों का सपोर्ट कर रहे है। तो वहीं कई लोगों ने सचिन के पड़ोसन का साथ देते हुए कहा कि हां सीमा को अपने देश पाकिस्तान वापस चले जाना चाहिए।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts