रिपोर्ट- त्रिपुरारी यादव
वाराणसी। लंका-रमना स्थित गंगा के किनारे बुधवार को सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन अनिल सिंह की अध्यक्षता में 137 बटालियन टास्क फोर्स दने बुधवार को पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल हेमन्त गंभीर ने अर्जुन, जामुन, नीम, अमलतास, नीम और खश व अन्य पौधे लगाए। इस दौरान 1500 पौधे लगाये गए।
इस अवसर पर पर्यावरणविद व सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को पौधरोपण, जलसंरक्षण व सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई।