बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) की कस्बा रिठौरा के स्थित नवाबगंज गांव में शादी से 3 दिन पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जैसे ही इस बात का पता घर वालों को चला घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं किसी ने दूल्हे के परिवार वालों को भी जानकारी दे दी। दुल्हन के परिवार वालों ने थाने जाकर पुलिस (UP Police) से फरियाद लगाई।
मिली जानकारी के बरेली के नबाबगंज के एक गांव में रहने वाले पिता ने अपनी बेटी की शादी हिंदू रीति रिवाज के तहत तय की थी। लग्न की तैयारी हो रही थी और दुल्हन अपने प्रेमी के साथ अचानक फरार हो गई थी, जब तुरंत फरार होने की खबर परिवार को लगी तो उनके पैर तले की जमीन खिसक गई। दुल्हन के फरार होने की खबर आग की तरह गांव में फैल गई।
दुल्हन ने कहा पसंद नहीं है दुल्हा
वहीं पुलिस ने जब फोन कर दुल्हन से बात कि तो उसने कहा कि मुझे दूल्हा पसंद नहीं है, मैं अपने प्रेमी के साथ खुश हूं. नवाबगंज थाने के प्रभारी ने दुल्हन के परेशान परिजनों को देखकर दुल्हन से संपर्क किया. जब दुल्हन से बात की गई तो उसने थाना प्रभारी से कहा कि मुझे दूल्हा पसंद नहीं है, मैं इससे शादी नहीं करूंगी, मैं अपने प्रेमी के साथ ही खुश हूं।
इसके बाद परिजनों ने भी दुल्हन से बात की, तो दुल्हन ने परिजनों की भी एक नहीं मानी. निराश होकर परिजन अपने घर चले आए और समाज में लोक लाज बचाने के लिए दुल्हन को लाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन दुल्हन एक बात भी मानने को तैयार नहीं हो रही है। वह अपने परिवार वालों से भी बार-बार यही कह रही है कि मुझे दूल्हा पसंद नहीं है, मैं अपने प्रेमी के साथ ही खुश हूं।