वाराणसी। दशहरा बीतने के बाद दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन लगातार वाराणसी में प्रशासन द्वारा चिह्नित तालाबों और कुंडों में हो रहा है। ऐसे में अति संवेदनशील इलाके देवनाथपुरा में स्थापित होने वाली गोल्डन क्लब की मूर्ति का गुरुवार को विसर्जन होना है। इस मूर्ति के विसर्जन की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं पुलिस कमिश्नर A Satish Ganesh ,डीसीपी काशी जोन के साथ देवनाथपुरा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। माता को प्रणाम कर उन्होंने आयोजकों से बातचीत भी की।
इसके अलावा गली में पैदल निरीक्षण कर वहां रहने वाले मुस्लिम बंधुओं से भी बातचीत की और आवश्यक निर्देश दिए। इसके पहले उन्होंने मूर्ती विसर्जन का रुट भी देखा और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
इसके पहले उन्होंने नाटी इमली पर संपन्न होने वाले ऐतिहासिक भारत मिलाप की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वो पैदल ही लीला स्थल तक पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ अपर नगर आयुक्त संतोष सिंह, एडीसीपी वरुणा प्रबल प्रताप सिंह मौजूद रहे।