वाराणसी। गाजियाबाद में 8 से 12 जुलाई तक आयोजित पांचवें एनसीआर शूटिंग चैंपियनशिप में वाराणसी के पिता-पुत्र की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीत कर काशी का नाम रौशन किया। शाश्वत गौतम ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में पहला स्थान प्राप्त किया, जो दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी के कक्षा 12 के छात्र हैं। वहीं उनके पिता ने प्रो. सुशील कुमार गौतम ने इसी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग (मास्टर) में गोल्ड मेडल हासिल किया, जो महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष एंव शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष है।
प्रो. गौतम की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडे वित्तअधिकारी एस.के. शर्मा कुलानुशासक प्रो. अमिता सिंह व विश्वविद्यालय के अध्यापकों, कर्मचारियों जिसमे प्रो. पिताम्बर दास, प्रो. सुरेन्द्र राम, डॉ. नवरत्न सिंह (पी.आर.ओ), डॉ. बालरूप यादव, डॉ. सुनीता, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. अमित कुमार गौतम, सरिता गुप्ता एवं स्वतंत्र सिंह व अन्य ने भी बधाई दी।
शाश्वत गौतम पूर्वांचल शूटिंग अकादमी के कोच सत्यम सिंह के दिशा निर्देश में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 4 राज्यों के प्रतिभागी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लगभाग 300 से अधिक निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया था।