Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedMobile Calling New Rule : 1 May से लागू होगा ये...

Mobile Calling New Rule : 1 May से लागू होगा ये नया नियम! Incoming Call और SMS में होंगे ये बड़े बदलाव

spot_img
spot_img
spot_img

New Rules Of TRAI : भारत के टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) 1 May से फोन कॅालिग व मैसेज के लिए नया नियम लागू करने जा रही है। नए नियमों के तहत, TRAI एक फिल्टर सेटअप कर रहा है, जो लोगों को फोन में फर्जी कॉल और SMS से छुटकारा दिलाएगा। आइए जानते हैं इस नए रूल के बारे में पूरी डिटेल…

दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने इस संबंध में टेलीकॉम कंपनियों को आदेश जारी किया है कि वे अपने फोन कॉल और मैसेज सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर लगाएं। यह फिल्टर यूजर्स को फर्जी कॉल और मैसेज से बचाने में मदद करेगा। इस नए नियम के अनुसार, फोन कॉल और मैसेज से संबंधित सभी टेलीकॉम कंपनियों को 1 मई 2023 से पहले फिल्टर लगाना होगा।

जियो में भी जल्द शुरू होगी ये सर्विस

बता दें कि, Airtel ने पहले से ही इस तरह के AI फिल्टर की सुविधा प्रदान करने का ऐलान किया है, जबकि जियो ने भी इस नए नियम के अनुसार अपनी सेवाओं में AI फिल्टर लगाने की तैयारी करने की अनाउंसमेट की है। वर्तमान में, इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में AI फिल्टर का आवेदन 1 मई 2023 से शुरू हो जाएगा।

प्रमोशन कॉल्स पर लगेगी रोक

ट्राई द्वारा फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए नियम बनाने की योजना बनाई जा रही है। इसके अंतर्गत, ट्राई ने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर पर किए जाने वाले प्रमोशनल कॉल को रोकने की मांग की है। इसके अलावा, ट्राई कॉलर आईडी फीचर भी लाया है, जो कॉल करने वाले की फोटो और नाम डिस्प्ले करेगा। टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल और जियो की TrueCaller ऐप से भी बातचीत चल रही है, लेकिन वे कॉलर आईडी फीचर लागू करने से बच रही हैं क्योंकि इससे प्राइवेसी की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल