Shilpa Shetty Karwa Chauth Look : बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का कातिल आदाओं कोई दीवाना है। आज करवा चौथ के अवसर पर एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख सभी के होश उड़ गए है। क्योंकि इस वायरल वीडियो में शिल्पा बला की खूबसूरत नजर आ रही है। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, शिल्पा का ये करवा चौथ लुक देख देख मानो ऐसा लग रहा जैसे चांद खुद जमीन पर उतर आया हो। आइए हम भी शिल्पा के इस Viral Video को देखते है।
शिल्पा का करवा चौथ लुक देख फैंस हुए दीवाने
इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सुर्ख रेड कलर की साड़ी पहन रखी है, जिसमें वो बहुत ही प्यारी नजर आ रही है। शिल्पा की ये तस्वीरें देख फैंस का उनकी तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है। उनका ये लुक लोगों को अपना दीवाना बना रहा है।
रेड साड़ी में शिल्पा ढा रहीं कहर
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक्ट्रेस इस रेड साड़ी में लोगों पर कहर ढा रही हैं। उनका यह करवा चौथ लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसतरह शिल्पा ने अपने लुक किया कंपलीट
वीडियो में आप देख सकते है कि इस साड़ी के साथ शिल्पा स्लीवलेस और डीपनेक ब्लाउज पहने हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस करवा चौथ लुक को कंपलीट करने के लिए माथे पर रेड कलर की बिंदी, गले में डायमंड का नेकलेस, हाथ में चूड़ियां और कान में छोटे से इयररिंग्स पहने हुए है। इसके साथ ही बालों को खुला रहा है।
वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने दिया ये कैप्शन
इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा है, “Dekho, chand aaya!”… aisa kehne ke liye I’m all set!😉🌙… शिल्पा के इस लुक लोग काफी पसंद कर रहें है और प्यारे-प्यारे कमेंटस भी कर रहें है।
बता दें कि हमेशा की तरह इस बार भी शिल्पा शेट्टी करवा चौथ की पूजा करने अनिल कपूर के घर गईं, जहां अनिल की वाइफ सुनीता कपूर अपने घर पर करवा चौथ सेलिब्रेशन रखती हैं, जिसमें बॉलीवुड की कई हसीनाएं इसमें शामिल होती है और करवा चौथ की पूजा करती है।