रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह में शिरकत किया। इस दौरान उन्होंने समारोह को संबोधित करने के दौरान युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि देश के युवा 4जी और 5जी को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन उन्हें ये याद रखना चाहिए कि इस दुनिया में माताजी और पिताजी से बड़ा कोई ‘जी’ नहीं है। युवाओं को अपने माता-पिता के संघर्ष और त्याग को नहीं भूलना चाहिए।
अंबानी ने कहा कि यह बैच ऐसे साल में ग्रेजुएट हो रहा है जब भारत के अमृत काल की शुरुआत हो रही है। हमारी परंपरा में अमृत काल को किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है। अमृत काल में भारत में अभूतपूर्व आर्थिक विकास देखने को मिलेगा और नए अवसरों की बाढ़ आएगी। अभी भारत की इकॉनमी तीन ट्रिलियन डॉलर की है जो 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर बन जाएगी और दुनिया की तीन टॉप इकॉनमी में शामिल होगा। क्लीन एनर्जी रिवोल्यूशन, बायो एनर्जी रिवोल्यूशन और डिजिटल रिवोल्यूशन आने वाले वर्षों में भारत की आर्थिक प्रगति के लिए गेम चेंजर साबित होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि आज आपका दिन है। लेकिन आपके माता-पिता ने इस दिन का बेसब्री से इंतजार किया है। यह उनका जीवनभर का सपना रहा है। उन्हें संघर्ष और त्याग को कभी मत भूलना। आपकी सफलता में उनका असीम योगदान है। आज के युवा 4जी और 5जी को लेकर उत्साहित हैं। लेकिन माताजी और पिताजी से बड़ा कोई ‘जी’ नहीं है।