स्टार प्लस का पॅापुलर सीरियल अनुपमा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, किंजल बेबी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह टीवी सीरियल अनुपमा को अलविदा कह सकती हैं। मेकर्स ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। तो आइए जानते है आखिर ऐसा क्यों, क्या है इसके पीछे की वजह।
आपको बता दें कि निधि शाह शुरुआत से ही अनुपमा से जुड़ी हुई हैं। पिछले दो साल से फैंस उनके किरदार को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुपमा (Anupama) में किंजल की मौक हो जाएगी। मेकर्स ने किंजल (Kinjal) के डेथ ट्रैक की तैयारी भी कर ली है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में किंजल की कार का एक्सीडेंट होगा। एक्सीडेंट छोटा होगा लेकिन डॉक्टर साफ कहेंगे कि मां या बच्चे में से केवल एक को ही बचाया जा सकता है। ऐसे में परिस्थिति बेहद नाजुक हो जाएगी और एक शख्स की मौत से शो में काफी ज्यादा टेंशन हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर के फैंस का इंतजार खत्म, जल्द ही आने वाला है सीजन-3
गौरतलब है कि किंजल का किरदार शुरुआत से ही शो में जुड़ा हुआ। किंजल अपनी सास अनुपमा की बेहद अच्छी दोस्त है। अनुपमा की गैर हाजिरी में वह शाह परिवार का ध्यान रख रही हैं।
.यह भी पढ़े- अगर आप भी पीते है ज्यादा चिल्ड पानी, तो जान ले इसके नुकसान
मोहसीन खान के साथ आएंगी नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निधि शाह और टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर मोहसीन खान (Mohsin Khan) एक साथ प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। निधि शाह (Who is Nidhi Shah) ने टीवी सीरियल तू आशिकी से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें पहचान सीरियल ‘जाना ना दिल से दूर’ से मिली थी। अनुपमा से पहले सीरियल कवच और कार्तिक पूर्णिमा में भी अहम रोल में नजर आई थीं। निधि ने इसके अलावा ‘तू आशिकी’ में जन्नत जुबैर की बहन का रोल निभाया था।
बता दें कि टीवी के अलावा निधि शाह फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। साल 2013 में निधि शाह ने रिया चक्रवर्ती की फिल्म ‘मेरे डैड की मारूति’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह शाहिद कपूर की फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो में नजर आई थीं।