Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsवाराणसी के बाद अब चंदौली भी बनेगा Ecotourism Hot Spot, रॅाक क्लाइम्बिंग...

वाराणसी के बाद अब चंदौली भी बनेगा Ecotourism Hot Spot, रॅाक क्लाइम्बिंग सहित कई Adventure Sports का खाका तैयार

spot_img
spot_img
spot_img

Chandauli : वैसे तो यूपी में कई ऐसे जगहें है, जहां नेचुरल ब्यूटी का खजाना है, लेकिन इनकी ओर प्रशासन की ओर से ध्यान ना दिए जाने के कारण प्राकृतिक सौंदर्यता से भरपूर ये खूबसूरती का खजाना जंगलों में खोया हुआ है। ऐसी ही कुछ जगहें यूपी के चंदोली जिले में है, जो पहाड़ों और हरियाली से घिरी हुई है, ये जगह नेचर लवर्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। ऐसी जगह को अब सरकार की ओर से ईको टूरिज्म हॉट स्पॉट के रूप में तैयार किया जाएगा। आइए जानते है इन टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में और सरकार का क्या प्लान है इसके कायाकल्प को लेकर…

हम जिस जगह की बात कर रहें है वे चंदौली जिले में स्थित है, जो राजदरी देवदरी वाटरफॉल (Rajdari-Devdari Water Falls) के रूप में फेमस है। यहां का वाटरफॉल, हरे भरे पहाड़ और बहते पानी की खूबसूरती लोगों को मोहित कर लेती है। पहाड़ से गिरता पानी और हरियाली वाले इसके नजारे देख आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

सरकार से मांगे गए करीब 2 करोड़ रुपये

क्षेत्रीय प्रशासन अब इस जगह को ईको टूरिज्म हॉट स्पॉट के रूप में तैयार करेगा। ऑनलाइन रिपोर्ट्स के अनुसार चंदौली की डीएम ने इस जगह को ईको टूरिज्म हॉट स्पॉट बनाने का फैसला लिया है और इसके लिए सरकार से करीब 2 करोड़ रुपये की मांग भी की गई है।

कई एडवेंचर स्पोर्ट्स होंगे शुरु

इस जगह का असली नाम Aurwatand है जो राजदरी-देवदरी वाटरफॉल्स से कुछ किलोमीटर दूर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएम का कहना है कि Aurwatand नेचुरल वैली से घिरा हुआ है और यही वजह इसे सबसे अलग बनाती है। कहा जा रहा है कि यहां रॉक क्लाइंबिंग समेत टायर नेट वॉल जैसे कई एडवेंचर स्पोर्ट्स भी यहां शुरू किए जाएंगे।

यात्रियों के लिए होगी हर जरुरी सुविधाएं मुहैया

इसके अलावा ईको टूरिज्म हॉट स्पॉट के मेन गेट पर लोकल पत्थरों और बांस से दुकान बनाई जाएंगी, जहां टूरिस्ट लोकल प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे। यहां पार्किंग से लेकर टॉयलेट की हर जरुरी सुविधा यात्रियों के लिए मुहैया कराई जाएगी।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल